एयरप्लेन और टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री की विस्तार से जानकारी प्राप्त की स्टूडेंट्स और स्टॉफ ने

अपेक्स स्टूडेंट्स का एयरस्ट्रिप -टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री में एम्प्लॉयमेंट नॉलेज टूर सफल रहा

मल्हारगढ़ नगर के टेक्निकल कॉलेज अपेक्स कम्प्यूटर एजुकेशन संस्था के स्टूडेंट्स और स्टॉफ का एक भ्रमण दल नीमच शहर के एयर स्ट्रिप जयसिंहपुरा एवं स्वराज शूटिंग टेक्सटाइल लिमिटेड इंडस्ट्री के क्षेत्रों को देखने ,समझने और भविष्य के रोजगार- स्वरोजगार के स्वरूप को जानने के लिए बस द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचा जहां सबसे पहले एयरस्ट्रिप पर भ्रमण दल ने वहां पर उपलब्ध एरोप्लेन को देखा एवं मौके पर उपलब्ध चार प्रकार के एरोप्लेन , उनके टेक्नीशियन एवं पायलट के द्वारा संपूर्ण एरोप्लेन की असेंबलिंग, मेंटेनेंस के साथ साथ एरोप्लेन किस प्रकार उड़ता है, टेक ऑफ करता हैं, एरोप्लेन की लैंडिंग की जाती हैं और हवा में किस तरह से एरोप्लेन उड़ता है, यह विजिट पर आए स्टूडेंट्स व स्टॉफ ने जाना और समझा । एरोप्लेन फ्लाइंग प्रक्रिया किस तरह से की जाती है और किस तरह से एक पायलट एयरप्लेन को ऑपरेट करते हैं इससे संबंधित सारी जानकारी एयर पायलट के माध्यम से भ्रमण दल के स्टूडेंट्स – स्टॉफ ने प्राप्त की। इसके बाद नीमच में ही मालवा की डेनिम कपड़ा बनाने की सबसे बड़ी इंडस्ट्री स्वराज शूटिंग टेक्सटाइल लिमिटेड पर जाकर मल्हारगढ़ से आए अपेक्स कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स और स्टॉफ ने इंडस्ट्री को भ्रमण कर इंडस्ट्री की आवश्यक और रोजगारोन्मुखी जानकारी प्राप्त की गई, इस अवसर पर स्टूडेंट्स – स्टॉफ को जनरल मैनेजर नीरज सर एवं असिस्टेंट जनरल मैनेजर ज्ञानेंद्र साहू ने धागे से डेनिम कपड़ा किस तरह से बनता है, क्या सामग्री लगती हैं और क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कपड़ा बनाने की शुरुआत से अंत तक की सारी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया और मशीनों के माध्यम से लाइव दिखाया गया । इस अवसर पर भ्रमण दल के स्टूडेंट्स – स्टॉफ ने स्वराज के ही भावी एक ओर नवीनतम प्लांट जहां पर कपड़ा बनाने के लिए धागा बनता है उस पूरी इंडस्ट्री को भी दिखाया और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर स्वराज टेक्सटाइल के फाउंडर साबिर खान ने सभी विद्यार्थियों को कांफ्रेंस हॉल में इंडस्ट्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी , स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए और अपेक्स इंस्टीट्यूट को आश्वस्त किया कि इंस्टिट्यूट के प्रतिभाशाली और ऊर्जावान युवा विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वराज शूटिंग लिमिटेड द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया और स्टूडेंट्स द्वारा सफल इंडस्ट्री भ्रमण विजिट का समापन किया गया। अपेक्स कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के इस सफल भ्रमण दल के आयोजन पर एयरस्ट्रिप फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन दीपक चंद्रन, कैप्टन विक्रांत पचौरी, सीनियर एडमिन नितिन डोड, ऑफिस कॉर्डिनेटर अर्जुन सिंह राणावत एयर स्टॉफ एवं स्वराज टेक्सटाइल के एमडी साबिर खान, प्लांट हेड डेनिम डिविजन नीरज काछिया, प्लांट हेड यार्क यूनिट प्रशांत सिंह, एजीएम क्वालिटी सैंपलिंग एवं वॉशिंग यूनिट ज्ञानेंद्र कुमार साहू का स्वागत सम्मान संस्था डायरेक्टर युनुस मोहम्मद रंगरेज, प्राचार्य पायल माली, राजेश प्रजापति, हाशिम खान, शबनम मंसूरी, प्रिया तोमर, राजनंदनी शक्तावत, शिल्पा, साधना प्रजापत के द्वारा किया एवं सभी को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।