सुवासरा में समर कैंप में बालक बालिकाओं को धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कि जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया

सुवासरा में समर कैंप में बालक बालिकाओं को धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कि जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा (निप्र)। सुवासरा नगर के वार्ड क्रमांक 11 में सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया के निवास स्थान पर सुवासरा नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष एवं पोरवाल समाज की पूर्व महिला अध्यक्ष व धार्मिक राजनीतिक में सक्रिय कार्य करने वाली श्रीमती सीमा धनोतिया के द्वारा विगत 15 वर्षों से गर्मी की छुट्टियों में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं का 14 दिवसीय समर कैंप लगाया जाता है।
जो दिनांक 01 से लेकर दिनांक 14 तक निजी निवास पर शाम 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक। समर कैंप का आयोजन किया जाता है। उसी के तहत नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को धार्मिक, सामाजिक, संस्कृत के बारे में इन सभी को इस समर कैंप के माध्यम से प्रतिक्षण दिया जाता है। वहीं बच्चों को मेहंदी और दूसरी भी कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है।लगातार 15 वर्षों से यह समर कैंप लगाए जा रहा है। इसमें बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में भी बच्चों को समझाया और सिखाया जाता है। इसके अलावा बच्चों से कई प्रकार की एक्टिविटी करवाई जाती है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुवासरा में निशुल्क समर कैंप 1 मई से सीमा धनोतिया के द्वारा लगाया जा रहा है उसमें बच्चों को ड्राइंग आर्ट एंड क्राफ्ट और मेहंदी सिखाई जा रही है। जो कि निस्वार्थ भाव से इसका आयोजन किया जाता है। वहीं निशुल्क सेवा रहती है। निश्चित तौर पर सुवासरा नगर के लिए यह गौरव की बात है। और श्री सीमा धनोतिया ने पत्रकार पंकज बैरागी को आगे बताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर हमें ऐसे आयोजन समय-समय पर करना चाहिए। जिससे सुवासरा क्षेत्र का नाम रोशन हो। एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को समर कैंप के माध्यम से सीखने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि हम कार्यक्रम का समापन एक हफ्ते में विधायक कार्यालय पर इसका समापन का कार्यक्रम तय करेंगे। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।