सांसद श्री गुप्ता के नेतृत्व में (हिम शक्ति 2025) दूसरी बार करेगी एक साथ तीन चोटियों पर करेगी फतेह

एसपी श्री आनंद द्वारा टीम लीडर लेफ्टिनेंट कनौजिया को राष्ट्रीय ध्वज, मप्र पुलिस ध्वज, खेल विभाग ध्वज सौंपा
मंदसौर। जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के सचिव एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया की टीम दूसरी बार मंदसौर जिले से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक साथ तीन चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे, जिसका नाम माउंट युनम, जिसकी ऊंचाई 6,111 मीटर (20,049 फीट) है. यह स्पीति-लाहौल इलाके में स्थित है, ओर मेंटोक कांगड़ी । (6,310 मीटर 20,702 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, मेंटोक कांगरी II की ऊंचाई 6,250 मीटर (20,510 फीट) है। तीनों चोटियां चुनौतीपूर्ण हैं। इस पर्वतारोहण अभियान को पूरा करने के लिए भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली से अनुमति ली गई है, पूरे अभियान के दौरान 3 प्रशिक्षक साथ रहेंगे।
इस अवसर पर टीम लीडर एवं सभी सदस्यों को सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक हरदीपसिंह डंग विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया, विधायक विपिन जैन , भारतीय सेना कर्नल ज्योति प्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद (आईपीएस), ने मंदसौर जिले के पर्वतारोही जितेन्द्र कनौजिया, जैनिश बरडिया, कृष्णा कनौजिया, लोकेंद्र कुमार सामेरिया, ललित कुमार परमार, पराग शर्मा, नेहा शर्मा, खुशी सिसोदिया, रिंकू शुक्ला, प्राची व्यास, पूरी टीम को राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय सेना ध्वज, एनसीसी ध्वज, मध्य प्रदेश पुलिस ध्वज, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ध्वज, जिला एसोसिएशन ध्वज, सौंपा गया ।
उक्त जानकारी देते हुए चीफ ऑफिसर (मेजर) डॉ विजय सिंह पुरावत ने बताया कि 17 मई 2025 को यह टीम मंदसौर से रवाना होगी भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली से इंस्ट्रक्टर पर्वतारोही बीबिन बाबू, कृष्णा दास, मनोज कुमार इस टीम को लीड करेंगे।
इस अवसर पर मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के सभी सदस्यों को जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, कुलदीप सिंह सिसोदिया, पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पदेन उपाध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवलाल शाक्य, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।