रतलामताल

नागेश्वर तीर्थ सीमंधर स्वामी मंदिर एवं दादावाड़ी की तृतीय वर्षगांठ शान से हुआ ध्वजारोहण

नागेश्वर तीर्थ सीमंधर स्वामी मंदिर एवं दादावाड़ी की तृतीय वर्षगांठ शान से हुआ ध्वजारोहण

 

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर

श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ उन्हेल स्थित सीमंधर स्वामी एवं श्री जिंनकुशल श्री दादावाड़ी की प्रतिष्ठा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय वर्षगांठ शनिवार को मनाई गई और विधि विधान के साथ मंदिर पर नूतन ध्वजा लाभार्थी परिवार श्रीमती सायर देवी इंदर चंद, प्रकाश चंद, वचन कुमार, श्रेय कुमार नाहटा परिवार सिवनी तथा दादा गुरुदेव की ध्वजा के लाभार्थी हेमचंद इंदु जी बैराठी जयपुर की अनुपस्थिति में दानवीर महेंद्रसिंघी दिल्ली द्वारा श्री विचक्षण ज्योति प्रज्ञा भारती, श्री चंद्रप्रभा श्रीजी की सुशिष्या चंद्रमणि चंदनबाला श्रीजी एवं कुशल प्रज्ञा श्रीजीआदि ठाणा की निश्रा में नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर से चल समारोह निकाला गया इसके बाद विधि विधान से ध्वजारोहण हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान धर्म सभा आयोजित हुई, जिसमें चंद्रमणि चंदनबाला श्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिन शासन मिला है और हमारा जीवन जिन शासन की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए, हम मंदिर में जाते हैं और मंदिर की जब घंटी बजती है तो हमारी आत्मा जागृत होती है । लाभार्थी नाहटा परिवार द्वारा साध्वी जी को कामली भी ओढ़ाई गई, बाहर से आए सभी संघ के पदाधिकारी एवं लाभार्थी परिवार का नागेश्वर ट्रस्ट मंडल द्वारा सम्मान किया गया । सुबह स्नात्र महोत्सव दादा गुरुदेव का अभिषेक, सतर भेदी पूजन कार्यक्रम के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम में नागेश्वर श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कोठारी, सचिव बसंत सिंह श्रीमाल, कोषाध्यक्ष सुरेश बांठिया, महेंद्र गादिया, राकेश चोरडिया, डीआर बसंत लुनिया, नितेश बांठिया, अजय चोपड़ा, धर्मचंद जैन, सुनील चोपड़ा, अष्टापद तीर्थ अध्यक्ष जयंतीलाल दख, सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल, संदीप चोपड़ा, नरेंद्र नाहर, अनुराग चोपड़ा, अशोक चोपड़ा दादावाड़ी मैनेजर चांदमल जैन सहित नलखेड़ा, महिदपुर, उज्जैन, भानपुरा, चोमेला, जावरा, खाचरोद, सूरत, चेन्नई सहित कई शहरों के भक्त उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}