इंदिरा नगर मागलीक भवन में केवाईसी का कार्य प्रगति पर

- इंदिरा नगर मागलीक भवन में केवाईसी का कार्य प्रगति पर
नीमच -नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 के सभी हितग्राहियों के केवाईसी करना अनिवार्य है राशन कार्ड की दुकान पर जिनकी केवाईसी हो चुकी है उन्हें भी नगर पालिका में भी केवाईसी करना अनिवार्य है क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल के प्रतिनिधि ने बताया कि इंदिरा नगर मांगलिक भवन में केवाईसी का कार्य नगर पालिका के कर्मचारी शैलेंद्र पथरोड एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता घर-घर जाकर रहवासियों को केवाईसी करने के लिए प्रेरित कर रही है ।जिनकी भी केवाईसी नहीं हुई है उन्हें अगले माह से राशन मिलना बंद हो जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं की होगी । शासन द्वारा लगातार केवाईसी करने के लिए प्रसार किया जा रहा है ।फिर भी अभी लगभग 2000 लोगों की केवाईसी बाकी है जो तत्काल मांगलिक भवन पहुंचकर केवाईसी अवश्य करवाएं