वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र को दीं 52 करोड़ की सौगात

***********——–
तुरकिया ।प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत को 52 करोड़ की 8 सड़को सहित बिल्लोद पुलिया की बड़ी सौगात दी है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा – कन्हैया लाल पाटीदार ने बताया है कि मंत्री जी ने जनपद क्षेत्र में बड़ी बड़ी सौगाते दी है। सबसे महत्वपूर्ण पुलिया नाहरगढ़ से बिल्लोद मार्ग शिवना नदी पर उच्च स्तरीय पुल के लिए 15 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। मल्हारगढ़ मण्डल में पहेड़ा मगरा से पिपलीया विशनिया, बरखेड़ा देव डूंगरी से चंगेरी, नारायणगढ़ से हरसोल सड़क चौड़ी करण, नारायणगढ़ से पिपलीया विशनिया चौड़ी करण, बूढा मण्डल में तखतपुर से सोनगरा मार्ग, बोरखेड़ी से सुदवास मार्ग, पिपलीया मंडी मण्डल में बेलारा से साबाखेड़ा मार्ग, बालागूढा से मूंडलाकोषा व्हाया नोगावा तक, सड़के स्वीकृति की गई।