नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 मई 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////

=======

उषांकर चैरिटेबल एजुकेशन शाखा का शुभारंभ हुआ

नीमच _ मनासा

मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में उषांकर चैरिटेबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट की शाखा का शुभारंभ आज दिनांक 15_ 5 _2025 गुरुवार को आंगनवाड़ी सुपरवाइजर किरण खींची द्वारा फीता काटकर किया गया। उषांकर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूल मैं पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए कोचिंग के लिए उपयुक्त राशि की व्यवस्था नहीं कर पाना ऐसे बच्चों के लिए ट्रस्ट फ्री में पढ़ाने की सुविधा देगी जिसमें सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा से 8वी तक के गरीब बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे इस अवसर पर सेवा निवृत प्राचार्य श्री रामेश्वर बिरला, सहायक अध्यापक पप्पू जोशी, राकेश बिरला,आशा कार्यकर्ता, महिलाएं,बच्चे,एवं ग्रामीण उपस्थित थे अंत में आभार संस्था प्रभारी सोनाली राकेश बिरला ने माना।

===========

//जल गंगा संवर्धन अभियान//

जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान प्रारंभ

जिले में जनसहयोग से 138 जल संरचनाओं से निकाली गई 13725 ट्राली मिट्टी

नीमच 15 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में तालाबों एवं जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटटी निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्‍ध हो रही है।

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत गुरूवार को जनपद मनासा के गांव लसुडी आंत्री, दुरगपुरा, सेमली ईस्‍तमुरार, कुण्‍डालिया,डायली, रायसिंगपुरा, मौखमपुरा, पालदा, नलवा, मौखमपुरा, जनपद जावद के गांव लुहारिया चुण्‍डावत, बधावा, डोराई, दौलतपुरा, राजपुरा झंवर, लुहारिया जाट, सुठोली, कदवासा में जन सहयोग से पंचायतों द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है। इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्‍न नगर परिषदों द्वारा जल संरचनाओं की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसके तहत प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे।

जनपद मनासा के सीईओ श्री अरविंद डामोर ने बताया, कि मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान के तहत तालाबों, स्‍टाप डेमो एवं अन्‍य जल संरचनाओं के गहरीकरण एवं मिट्टी निकालने हेतु 636 जल संरचनाएं चयनित की गई है। इनमें से 66 पंचायतों में मिट्टी निकालने का कार्य प्रारंभ कर, 6925 ट्राली मिट्टी निकाली जा चूकी है। इस कार्य में 900 से अधिक ग्रामीणों ने जन सहभागिता की है।

इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण का कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 60 जल संरचनाओं का गहरीकरण प्रारंभ कर, अब तक 6650 ट्राली मिट्टी जन सहयोग से निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है।

जावद जनपद क्षेत्र में ग्राम पंचायत कदवासा, बधावा, दौलतपुरा, सुठोली, डोराई, लुहारिया जाट, आदि में जनभागीदारी से तालाबों से मिट्टी निकाली गई। क्षेत्र में गुरूवार को 12 जल संरचनाओं से मिट्टी निकालने का कार्य प्रारंभ कर, 175 ट्राली मिट्टी निकाली गई है। इसमें 130 ग्रामीणों से सहभागिता की।

====================

जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ

समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित

नीमच 15 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार, आरओआर की केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए बुधवार से चार दिवसीय तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम दुधलई, रामपुरिया, तालऊ, हतुनिया, आम्‍बा, जाट, बनड़ा, सरवानिया महाराज एवं जीरन सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलें ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई।

एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्‍व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ईकेवायसी से शेष रहे सभी हितग्राहियों और किसानों से अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की है। उन्‍होने कहा,कि यदि किसी हितग्राही का ईकेवायसी नही होगा, तो उसे भविष्‍य में शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने में असुविधा होगी। अत: सभी अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।

===================

जिला प्रशासन द्वारा नीमच मण्‍डी के आधुनिकीकरण एवं उन्‍नयन की पहल

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया नीमच मण्‍डी का आकस्मिक निरीक्षण

व्‍यापारियों, किसानों से आदर्श मण्‍डी बनाने के लिए की चर्चा

नीमच 15 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा नीमच की कृषि उपज मण्‍डी का आधुनिकीकरण एवं मण्‍डी का उन्‍नयन कर, नीमच मण्‍डी को आदर्श मण्‍डी के रूप में बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को पुरानी कृषि उपज मण्‍डी प्रांगण नीमच एवं नवीन मण्‍डी प्रांगण डूंगलावदा का आकस्मिक निरीक्षण कर, किसानों और व्‍यापारियों के लिए मण्‍डी में उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने मण्‍डी प्रांगण में उपस्थि‍त किसानों और व्‍यापारियों से चर्चा कर, मण्‍डी को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी प्राप्‍त किए। इस चर्चा दौरान किसानों ने पीने के पानी की उपलब्‍धता, साफ-सफाई व्‍यवस्‍था, रात्रि में भोजन की व्‍यवस्‍था तथा नए नीलामी शेड निर्माण की आवश्‍यकता बताई। कलेक्‍टर ने नीमच मण्‍डी में नीलामी शेड का निरीक्षण कर, नीलामी के लिए आने वाली उपजों, मात्रा एवं भाव आदि की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर ने किसानों की समस्‍याओं और सुझावों पर मण्‍डी सचिव को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण दौरान किसानों और व्‍यापारियों से चर्चा में कलेक्‍टर ने कहा, कि प्रशासन द्वारा नीमच की औषधीय मण्‍डी को हाईटेक बनाने एवं मण्‍डी भाव की जानकारी प्रदेश व देश के अन्‍य जिलों के किसानों, व्‍यापारियों तक पहॅुंचाने के लिए व्‍यवस्‍था की जा रही है। व्‍यापारियों और किसानों के बीच बेहतर समन्‍वय, मण्‍डी प्रांगण में सुदृढ़ सुरक्षा की व्‍यवस्‍था बनाने पर भी विशेष ध्‍यान दिया जावेगा। उन्‍होने कहा, कि नई मण्‍डी में भूखण्‍डों की नीलामी से प्राप्‍त राजस्‍व का उपयोग भी मण्‍डी में किसानों और व्‍यापारियों को ओर भी बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए करने का प्‍लान तैयार किया जा रहा है। इस निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर ने नवीन मण्‍डी प्रांगण में मण्‍डी व्‍यापारियों, किसानों और मण्‍डी अधिकारियों की बैठक कर, मण्‍डी के आधुनिकीकरण विकास, विस्‍तार एवं आदर्श मण्‍डी बनाने के संबंध में सुझाव भी प्राप्‍त किए और प्राप्‍त सुझावों पर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश मण्‍डी सचिव को दिए।

इस मौके पर भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम श्री संजीव साहू, मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा सहित मण्‍डी व्‍यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण तथा किसान उपस्थित थे।

================

हड़ताल में शामिल स्‍वास्‍थ्‍य संविदा कर्मचारी कर्तव्‍य पर लौटे

नीमच 15 मई 2025, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी संघ के आव्‍हान पर 22 अप्रेल 2025 से अनाधिकृत, अवैधानिक रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जो संविदा कर्मचारी है। उक्‍त कार्य जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्‍होने सभी संविदा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों से कहा है, कि वे तत्‍काल अपने कर्तव्‍य पर उपस्थित होवे अन्‍यथा सामान्‍य प्रशासन विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार अनुशासनात्‍मक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए हड़ताल (अनुपस्थिति) अवधि का मानदेय, वेतन भुगतान नहीं किया जावेगा तथा हड़ताल( अनुपस्थिति) अवधि को ब्रेक इन सर्विस, सेवा से पृथक करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी तथा भविष्‍य में किसी भी पद पर नियुक्ति‍ हेतु विचार नहीं किया जावेगा।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.प्रसाद ने निर्देशित किया है, कि कर्मचारी तत्‍काल अपने कर्तव्‍य पर उपस्थि‍त होकर कार्य सम्‍पादित करना प्रारंभ करें। अनुपस्थि‍त पाये जाने पर उपरोक्‍त कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी। जिसका सम्‍पूर्ण जवाबदारी संबंधित की रहेगी।

===============

जीरन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत

तालाब के घाट की साफ-सफाई के लिए किया श्रमदान

नीमच 15 मई 2025, नगर परिषद जीरन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रतापगढ़ दरवाजा जीरन के पास तालाब के घाट पर साफ सफाई कराई गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री रामकरण सगवारिया, उपाध्यक्ष श्री मुकेश राव तावरे, जनप्रतिनिधि, ब्रांड एंबेसडर श्री राजेश लक्षकार एवं तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती राधा शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों ने स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

===========

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान में हुआ नौलखा बावड़ी पर स्वच्छता श्रमदान

नीमच 15 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नौलखा बावड़ी, अठाना में स्वच्छता श्रमदान किया गया। जनसहयोग से जल संवर्धन कार्यक्रम में नगर परिषद अठाना और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जावद ने स्वच्छता श्रमदान किया । करीब 1 घंटे चले श्रमदान में 40 से 45 श्रमदानियों ने एक ट्राली कचरा निकाल कर प्राचीन बावड़ी को पुनः स्वच्छ किया।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका जैन, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सचिन जैन,सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश संगीतला, श्री राकेश बैरागी, श्री आकाश बैरागी, श्री चेतन सैन, श्री विकास बगड़, श्री नवीन बैरागी, श्री नितेश बैरागी,श्री भरत प्रजापत, श्री ताराचंद पाईवाल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम परामर्शदाता श्री खुमानसिंह चंद्रावत, श्री सुरेश चंद्र राठौर, श्री कोमल भट्ट, श्रीमती ज्योति धाकड़ एवं छात्र-छात्राओं ने स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

==========

श्री धार्वे ने ई-केवाईसी कार्य की प्रगति की समीक्षा

नीमच 15 मई 2025, जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में 14 मई से 17 मई 2025 तक चलाये जा रहे ई-के.वाय.सी महाअभियान के तहत ई.के.वाय.सी कार्य निकाय कर्मचारियों द्वारा प्रति वार्ड घर-घर जाकर किया जा रहा हैं। इस कार्य की समीक्षा गुरूवार को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री चंद्रसिह धार्वे द्वारा की गई। उन्‍होने जीरन में कर्मचारियों द्वारा की जा रही ई.के.वाय.सी कार्य का निरीक्षण भी किया और शतप्रतिशत शेष रहे हितग्राहियों की ई-केवायसी करने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों और वार्ड प्रभारियों को दिए।

=======================

नगर परिषद डिकेन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बावड़ी की साफ-सफाई

नीमच 15 मई 2025, वर्तमान में जल गंगा संवर्धन मिशन अंतर्गत जनजागरूकता के माध्‍यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आम नागरिकों का पेयजल स्‍त्रोतों के संरक्षण आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद डीकेन क्षेत्र में गुरूवार को जनसहयोग के माध्‍यम से जल स्‍त्रोतों की साफ सफाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर में स्थित पेयजल बावडी की साफ सफाई की गयी। इस मौके पर अध्‍यक्ष नगर परिषद श्री श्रवण कुमार पाटीदार, एवं पार्षदगण तथा सीएमओ श्रीमती परमिला ठाकुर स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक व निकाय कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

====================

जल गंगा संवर्धन अभियान

जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान प्रारंभ

जिले में तालाबों के गहरीकरण एवं जल संरचनाओं की स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान कार्य

नीमच 15 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में तालाबों एवं जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटटी निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्‍ध हो रही है।

जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत गुरूवार को जनपद मनासा के गांव लसुडी आंत्री, दुरगपुरा, सेमली ईस्‍तमुरार, कुण्‍डालिया,डायली, रायसिंगपुरा, मौखमपुरा, पालदा, नलवा, मौखमपुरा जनपद जावद के गांव लुहारिया चुण्‍डावत, बधावा, डोराई, दौलतपुरा में जन सहयोग से पंचायतों द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है । इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्‍न नगर परिषदों द्वारा जल संरचनाओं की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसके तहत प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}