============
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
जड़वासा मे खाटू श्याम भजन संध्या मैं देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु
ढोढर। गांव जड़वासा में बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाया गया ढोढर कुमावत मेडिकल विनोद कुमावत जड़वासा द्वारा लगातार 3 वर्षों से बाबा खाटू श्याम का दिव्य दरबार लगाया जा रहा है आयोजक शालगराम लारवणा कुमावत द्वारा बुधवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास बाबा श्याम का दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमें गायक कलाकार श्रेयांश दख एवं तेजस्वी राव विजयनगर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव सरकार श्री अंबाजी धाम निपानिया श्याम बाबा के दरबार पहुंचे जिनका उनका ग्रामीण व विनोद कुमावत परिवार द्वारा फूलों से स्वागत कर बाबा श्याम के दरबार पहुंचे इसके पश्चात संत श्री 1008 श्री मंगल दास जी महाराज रूपनगर फंटा जावरा का आगमन फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया ग्रामीण व विनोद कुमावत परिवार द्वारा बाबा श्याम की महाआरती कर गायक कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुति पर महिलाएं पुरुष ने नाचते गाते हुए भजनों का आनंद लिया देर रात तक बाबा श्याम का दिव्य दरबार लगा रहा। बाबा श्याम की ज्योत लगाकर ग्रामीण व कुमावत लावरणा परिवार ने बाबा श्याम के दर्शन कर। ज्योत मे आहुति लगाई जिसमें ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बाबा श्याम के दीवाने भक्तगण दर्शन करने एवं भजनों का आनंद लिया।