बुरे कर्म करने से ईश्वर हमेशा व्यक्ति को बुरे मार्ग पर ही ले जाता है
==============
संस्कार दर्शन राहुल रत्नावत
ग्राम जवानपुरा में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज हुआ समापन
बाज खेड़ी_ ग्राम जवानपुरा में चल रही सप्त दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आज समापन कर पूर्णाहुति की गयी समापन किया जिसमें कथा वाचक पंडित श्री संजय जी शर्मा के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया जिसमें बताया गया की भक्ति का मार्ग सदैव ईश्वर की इच्छा से अनुसार चलता है जीवन जिसके मन की लगन होती श्री ठाकुर जी उसकी भक्ति हमेशा सुनते हैं व प्रभु की शरण हमेशा प्राप्त होती है जीवन में जब भी भक्ति की मार्ग दिखता हर व्यक्ति को उसे मार्ग पर चलना चाहिए कथा के दौरान ठाकुर जी का जन्म उत्सव ठाकुर जी का विवाह श्री कृष्ण सुदामा मिलन सहित कहीं किरदार निभाते हुए सप्त दिवसीय कथा का समापन हुआ साथ ही ग्राम वासियों ने बढ़कर का हिस्सा लिया और भक्ति और आनंद के साथ कथा का श्रवण किया समापन के पश्चात नगर में धूमधाम से श्रीमद् भागवत मैया की शोभायात्रा निकाली गई।