मध्यप्रदेशरतलाम

UP MP के सीएम के कुटीया आश्रम ताल पर आने की संभावनाओं को लेकर डीआईजी एवं  कलेक्टर ने किया निरीक्षण

UP MP के सीएम के कुटीया आश्रम ताल पर आने की संभावनाओं को लेकर डीआईजी एवं  कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

ताल के समीपस्थ प्रसीद्ध स्थल श्रीनाथ आश्रम (कुटीयां) ताल पर श्री गोरक्षनाथ जी महाराज एवं श्री अजबनाथ जी महाराज की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विशाल भण्डारा के आयोजन जो कि दिनांक 28 मई से प्रारंभ होकर दिनांक 31 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा0मोहन यादव के कार्यक्रम में आने की संभावनाओं को देखते हुवे रतलाम मंदसौर रैंज रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह एवं रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने 15 मई को दोपहर में आश्रम पर पहुंचे, जिसमे आपने उक्त संबंध में मंहंत योगी शोभानाथ एवं महंत योगी प्रकाशनाथ से करीबन 1 घंटे तक विस्तारपुर्वक चर्चा करते हुवे जानकारी प्राप्त की ।इसके पुर्व आपने आते ही आश्रम स्थित श्री श्री 1008 श्री शंभुनाथ जी महाराज की समाधि के दर्शन कर दर्शन लाभ लिया एवं परिसर मे समस्त समाधिस्थल पर दर्शन कर जानकारीयां प्राप्त की ।इसके पश्चात आप सीपावरा आलोट बरखेडाकला पहुंच कर रोड निर्माण कार्यो आदि का निरीक्षण किया।

अधिकारीगणो ने हेलीपेड स्थल,कार्यक्रम स्थल, भोजनशाला, कार्यक्रम मे आने वाले संभावित वरिष्ठ अतिथियों,एवं आश्रम पर पहुंच मार्ग मे रोड के दोनो और बाधित अतिक्रमण आदि को लेकर बिंदुवार चर्चा की एवं निरीक्षण किया गया।

साथ वर्तमान मे उक्त आश्रम पर पहुंचने का जो मार्ग है वह ताल -माधौपुर करवाखेडी मार्ग बिजली ऑफिस मार्ग से होकर पहुंचता है परंतु रास्ता अत्यधिक ही भीमकाय गड्डेदार रास्ता है।जिस कारण श्रद्धालुओं को भी काफि असुविधा होती है। रोड निर्माण करना भी आवश्यक है।

वही इसके पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद के कर्मचारीगण आदि की बैठक लेते कार्यो का दायित्व अलग अलग सोंपा गया ।वहीं आश्रम पर पहुंच मार्ग का जो पुराना रास्ता है ,उसके दोनेा और काफि अतिक्रमण होने से उसे हटाये जाने एवं आश्रम के आस पास भी अवेध अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर भी अधिकारीगण से भी मांग की गई । लेखी में भी कुछ आवेदन पत्र दिए गए।

निरीक्षण मे आपके साथ आलोट एस डी एम सुनील कुमार जायसवाल,आलोट एस डी ओ पी शाबेरा अंसारी,ताल तहसीलदार कुलभुषण शर्मा,ताल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान एवं बिजली कम्पनी के अधिकारीगण नवीन त्यागी,रोहित चौधरी एवं लोक निर्माण विभाग , नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारीगण आदि विभागों के अधिकारीगण कर्मचारीगण मोजुद थे।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष शुभम राठौर,नवीन मेहता, एडव्होकेड विनोद माली आदि मोजुद रहे।

वहीं उक्त निरीक्षणं एवं चर्चाओं को लेकर जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा0मोहन यादव के उक्त कार्यक्रम मे आने की संभावनाओं को लेकर यहां के महंतगणों,पदाधिकारीगणों व जनप्रतिनिधीयों से चर्चा कर हेलीपेड स्थल आदि का निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।बहरहाल दोनेा वरिष्ठ मुख्यमंत्रीयों के आने की संभावनाओं को देखते हुवे वार्ड क्रमांक 02 के रहवासीयों एवं आसपास के रहवासीयो को विकास कार्यो को लेकर काफि संभावनाऐं प्रतित हो रही है कि इस पावन अवसर पर इस क्षैत्र का भी कुछ विकास हो जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}