समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 मई 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////
जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण के तहत मानव श्रंखला बनाई गई

==============
पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना का लाभ उठावें
मंदसौर 14 मई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर सकते है। आवेदक की पात्रता हितग्राही मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। हितग्राही के पास न्यूनतम 3.50 एकड कृषि भूमि होना आवश्यक है। योजनांतर्गत 25 दुधारू पशुओं की इर्का स्थापित की जाएगी। एक इकाई में समस्त गौवंश या समस्त भैंसवंश ही होगें। एक इकाई की समस्त गाय/भैंस एक ही प्रजाति की होगी। योजना में भारतीय मूल की देशी गाय की नस्लों में साहिवाल, गिर, थारपारकर, रेड सिंधी, संकर नस्लो में एच.एफ.जर्सी, भैंसो में मुर्रा, भदावरी, सूरती, मेहसाना शामिल की जा सकेंगी। लाभार्थी को किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/शासन द्वारा अधिकृत प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। आवेदक को योजना की स्वीकृति हेतु प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुदान राशि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 33 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत होगी। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।
=================
चरवाहा वनों को आग से बचाने और अवैध कटाई को रोकने में सहयोग करें- श्रीमती रोज
चरवाहा सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन
मन्दसौर। 14 मई को ग्राम आंबा (सुवासरा) वन परिक्षेत्र, मंदसौर में चरवाहा सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्राम आंबा, ग्राम भरपूर एवं ग्राम डोकरखेड़ी के स्थानीय चरवाहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चरवाहों की समस्याओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना तथा वन विभाग और चरवाहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
सम्मेलन में वन विभाग के प्रभारी उप वनमण्डल अधिकारी, गरोठ श्रीमती सरोज रोज द्वारा चरवाहों को वन संरक्षण के महत्व और वनों के सतत प्रबंधन में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चरवाहों से अपील की कि वे वनों को आग से बचाने और अवैध कटाई को रोकने में सहयोग करें।
चरवाहों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को खुलकर रखा। उन्होंने चराई क्षेत्रों की उपलब्धता, पानी की व्यवस्था और वन्य जीवों से होने वाले नुकसान जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वन विभाग और चरवाहा समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग और समन्वय से वन संरक्षण और चरवाहों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। सम्मेलन में वन विभाग से प्रभारी उपवनमंडल अधिकारी गरोठ श्रीमती सरोज रोज, वन परिक्षेत्राधिकारी मन्दसौर श्री रतन सिंह सिंगोड़ , प्रभारी उपवनक्षेत्रपाल सीतामऊ श्री रघुराज सिंह सिसोदिया एवं परिक्षेत्र मंदसौर के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
=============
गंभीर रूप से मारपीट करने वाले आरोपियों को 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया
लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया है कि दिनांक 13.06.2024 को प्रातः 10 बजे के लगभग अभियुक्त मंगलसिंह द्वारा अभियोगी प्रवीण सिंह से फोन पर बात कर ग्राम पलेवना स्थित उसके खेत पर आने को कहा जिस पर लगभग 10.20 बजे, अभियोगी प्रवीणसिंह राजपूत, उसका भाई उत्तमसिंह राजपूत एवं चचेरा भाई शेरसिंह राजपूत वहां पहुंचे जहां पूर्व से अभियुक्त मंगलसिंह राजपूत, अवतार सिंह राजपूत एवं रामसिंह राजपूत उपस्थित थे जिन्होने अभियोगी प्रवीणसिंह की कृषि भूमि में उनकी भूमि होना व्यक्त किया है, और अभियोगी प्रवीणसिंह राजपूत द्वारा उसे सीमाकंन करवाने को कहा गया, तभी अभियुक्त अवतारसिंह राजपूत, मंगलसिंह राजपूत, एवं रामसिंह राजपूत अश्लील गालिया देने लगे और विरोध करने पर अभियुक्त अवतारसिंह राजपूत ने एक पत्थर अभियोगी प्रवीणसिंह राजपूत के सिर पर मारा, जिससे चोट आकर रक्त बहने लगा। अभियुक्त रामसिंह राजपूत ने तलवार जैसी वस्तु से अभियोगी प्रवीणसिंह राजपूत पर प्रहार किया किन्तु उत्तमसिंह राजपूत द्वारा बीच बचाव करने पर अभियुक्त रामसिंह राजपूत ने उसे तलवार जैसी वस्तु से मारा, जिससे उसकी बाये हाथ की हथेली, बायें कंधे एवं सिर में चोटे लगकर रक्त बहने लगा, तथा शेरसिंह राजपूत द्वारा बीच बचाव करने पर अभियुक्त मंगलसिंह राजपूत ने उसे पकड़ लिया और अभियुक्त रामसिंह राजपूत ने उसे तलवार जैसी वस्तु से मारा, जिससे उसके बाये हाथ में चोट आयी। अभियुक्तगण द्वारा घटना स्थल से जाते समय उन्हें मृत्यु कारित करने की धमकी दी गई। तत्पश्चात् विशालसिंह राजपूत द्वारा आहत गण को उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय, मंदसौर ले जाया गया तथा संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर पुलिस द्वारा अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
अभियोजन पक्ष की और से उक्त मामले में फरियादी सहित कुल 8 साक्षियों के कथन न्यायालय में कराये गये है। तथा फरियादीगण के मेडिकल एवं साक्षी के साक्ष्य के आधार पर मामला संदेह से परे जाकर साबित किया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन पर विश्वास करते हुए आरोपी रामसिंह पिता खुमान सिंह राजपूत अवतारसिंह पिता रामसिंह राजपूत एवं मंगलसिंह पिता रामसिंह राजपूत को 7 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से सफल पैरवी लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत, अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा एवं भगवान सिंह चौहान द्वारा की गई।
=========
जिलों में हो रहे कार्यों को देखने जाएंगे अधिकारी, मनरेगा आयुक्त को देंगे अनुश्रवण रिपोर्ट
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, जारी किए आदेश
मंदसौर 14 मई 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पानी की हर एक बूंद को बचाने और पुराने जल स्त्रोतों को संवारने के लिए प्रदेश में 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। तीन माह तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में मनरेगा योजना के तहत 81 हजार खेत-तालाब, 1 हजार अमृत सरोवर, 1 लाख कूप रिचार्ज और पूर्व से प्रगतिरत जल संग्रहण और भूजल संवर्धन के 70 हजार कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने अधिकारी जिलों में जाएंगे और भ्रमण उपरांत जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों के अनुश्रवण का प्रतिवेदन मनरेगा आयुक्त को देंगे।
44 अधिकारियों की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने लगाई ड्यूटी
जिलों में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 44 अधिकारियों का ड्यूटी आदेश जारी किया है। इसमें अतिरिक्त संचालक, सयुंक्त संचालक, उप संचालक, उपायुक्त, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी शामिल है। सभी अधिकारी मई एवं जून माह में क्रमश: 2-2 बार आवंटित जिलों का भ्रमण करेंगे।
ये अधिकारी करेंगे इन जिलों का भ्रमण
श्री प्रद्युम्न शर्मा अतिरिक्त संचालक जबलपुर, श्री पी.सी. शर्मा अतिरिक्त संचालक बैतूल एवं नर्मदापुरम, श्री अमिताभ सिरवैया अतिरिक्त संचालक भोपाल-हरदा, श्री बी.एस. मंडलोई अतिरिक्त संचालक रतलाम, श्री अशोक चौहान संयुक्त आयुक्त खरगौन बड़वानी, श्री सुदेश मालवीय संयुक्त आयुक्त गुना, श्री बी.एस. जाटव संयुक्त आयुक्त दतिया, श्री आर.के. वर्मा संयुक्त आयुक्त रायसेन, श्रीमती शिवानी वर्मा संयुक्त आयुक्त देवास, श्री प्रभात कुमार उइके संयुक्त आयुक्त सिवनी, श्री इंदर सिंह ठाकुर संयुक्त आयुक्त सतना, श्रीमती सीमा खान संयुक्त आयुक्त सीहोर, श्री राकेश शुक्ला संयुक्त आयुक्त दमोह, श्री गोपाल खुराना संयुक्त आयुक्त छिंदवाड़ा, श्रीमती लक्ष्मी दुबे संयुक्त आयुक्त नरसिंहपुर, श्री अनिल कोचर संयुक्त आयुक्त बालाघाट, श्री दिनेश कुमार गुप्ता उप संचालक नीमच-मंदसौर, श्री नवाल मीणा उप संचालक रीवा, श्री सुधीर जैन उपसंचालक डिंडौरी, श्री वीरेंद्र त्रिपाठी उप संचालक कटनी, उमरिया, श्री के.पी. राज उप संचालक बुरहानपुर-खंडवा, श्री सुरेश झारिया उप संचालक छतरपुर, श्री शशिभूषण शर्मा उपायुक्त ग्वालियर, श्रीमती अनिता वात्सल्य उपायुक्त शाजापुर, श्रीमती सुधा भार्गव उपायुक्त इंदौर, श्री जितेंद्र जैन उपायुक्त शिवपुरी, श्री दीपक राय उपायुक्त भिंड, श्री सुधीर खांडेकर उपायुक्त सागर, श्री अनिल पवार उपायुक्त आगर मालवा, सुश्री नीरजा उपाध्याय उपायुक्त धार, श्रीमती मनीषा दवे उपायुक्त राजगढ़, श्रीमती लक्ष्मी चौधरी उपायुक्त उज्जैन, श्री राजीव खरे उपायुक्त विदिशा, श्री अजीत तिवारी उपायुक्त मंडला, श्री के.एस. मिर्धा मुख्य अभियंता अलीराजपुर, श्री नरेश रावत अधीक्षण यंत्री सीधी, श्री सतीश कुमार तिवारी अधीक्षण यंत्री सिंगरौली, श्री एस.एस. डाबर अधीक्षण यंत्री झाबुआ, श्री राजेंद्र पवार कार्यपालन यंत्री टीकमगढ़-निवाड़ी, श्री अश्विनी जायसवाल कार्यपालन यंत्री श्योपुर, सुश्री वियंका धानापुने कार्यपालन यंत्री अशोकनगर, श्री राकेश पांडेय कार्यपालन यंत्री शहडोल-अनूपपुर और श्री गुलाब कोडापे कार्यपालन यंत्री पन्ना जिले का भ्रमण करेंगे।
=============
मोहित धनगर को सुयश
मंदसौर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी 10वीं परीक्षा परिणाम में साबाखेड़ा के छात्र मोहित धनगर पिता दिलीप धनगर ने कहा 10वीं में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता अर्जित की। मोहित का लक्ष्य सिविल सेवा की तैयारी करना है। मोहित को राजेश धनगर लूनाहेड़ा, विरम धनगर साबाखेड़ा, दिलीप धनगर, जिलाध्यक्ष दशरथ धनगर, अम्बालाल धनगर साबाखेड़ा, अंकित धनगर, आशीष धनगर आदि ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।