आम नागरिको के कीमती गुम मोबाईल फोन सुपूर्द कर मन्दसौर पुलिस ने नागरिको को दिया नव वर्ष का उपहार

17,20,000/- रूपये कीमत के कुल 97 मोबाईल फोन खोज कर किये गए सुपूर्द
“CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाईल को खोजने की प्रक्रीया से कराया गया आम जनता को अवगत।

मोबाईल वितरण के उक्त आयेाजन के साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा आम नागरिको को सायबर अपराध विशेषकर सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी प्रदाय कर सायबर फ्राड से बचने हेतु जागरूक होने एवं उनसे बचाव हेतु विशेष सावधानियो बरती जाने हेतु अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव दिये गये ।
नोट :- भारत सरकार द्वारा दूरसंचार, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आम नागरिको के लिये अपने गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत करने एवं मोबाईल की पतारसी हेतु “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल प्रारम्भ किया गया हैं जिसके माध्यम से आप स्वयं अपने गुम/चोरी मोबाईल फोन की शिकायत दर्ज कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
मंदसौर पुलिस की अपील
मन्दसौर जिले की समस्त जनता एवं जन सामान्य से विशेष अपील की जाती हैं कि यदि आपको किसी स्थान से अज्ञात या लावारित मोबाईल फोन मिलता हैं तो अविलंब उसके स्वामित्व की जानकारी प्राप्त कर उसे सूचीत कर मोबाईल सुपूर्द करने का प्रयत्न करे अथवा नजदीकी पुलिस थाने, कन्ट्रोल रूम या सायबर सेल में जमा करा कर एक जिम्मेदार एवं सभ्य नागरिक होने का परिचय देवे ।
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल टीम सहा.उप.निरी. (एम.) आशिष शर्मा, प्र.आर. आशिष बैरागी, प्र.आर. मुजफ़फरउद्दीन , आर. मनीष बघेल, आर. गौरव सिंह सिकरवार, एवं आर. अमित पांचाल थाना कोतवाली, आर. मनीष थाना शामगढ़, आर. अनिल थाना भावगढ़ आर. चन्द्रपाल सिंह थाना अफजलपुर, आर. शाकीर पुलिस कन्ट्रोल रूम मंदसौर का विशेष सराहनीय एवं महती भूमिका रही ।