मंदसौरमंदसौर जिला
कोलवा में एक साथ सात शिखर कलश का पूजन एवं स्थापना भानपुरा पीठ शंकराचार्य ज्ञानानंद जी महाराज के द्वारा किया गया
Worship of seven peak urns at Kolva and

गायत्री चेतना केंद्र प्रकृति की गोद

इस अवसर पर परम पूज्य शंकराचार्य जी ज्ञानानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि गायत्री का वाहन हंस है उस पर सवारी का उद्देश्य यह है कि हम अपने जीवन में निर्मलता स्वच्छता सादगी के साथ ही अपने पापों की निवारण के लिए गायत्री साधना करने यह सर्वाेच्च साधना है। गायत्री उपासक के जीवन में संतोष और व्यवस्था बुद्धि का जन्म होता है इसी प्रकार सरस्वती का भी वाहन हंस है और मोर भी होने के साथ ही हम मोर से सचेत रहें मोर मीठा बोलता है लेकिन सांप को खो जाता है इसी प्रकार मीठे बोलने वाले कब आपका नुकसान पहुंचा दे कुछ पता नहीं ।
उन्होंने कहा कि यह प्रकृति की गोद में कोलवा चेतना केंद्र आने वाले समय में श्रद्धा का केंद्र के साथ ही आने वाले यात्रियों को भी श्रद्धालुओं को भी आनंद की अनुभूति देगा मुझे यहां आकर आनंद की अनुभूति का एहसास हो रहा है है सरकार से सहायता लेकर पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाए इतना बड़े क्षेत्र में हरियाली देखकर यह लगता है कि यहां पर देवी शक्तियों का वास है गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के शिष्यों के द्वारा संपूर्ण भारत में यह देवी कार्य किया जा रहा है जिसकी में हृदय से सराहना करता हूं ।
महाराज श्री द्वारा इस गायत्री चेतना केंद्र में सहयोग करने वालों का आशीर्वाद दिया गया जिसमें सबसे बड़ी सहयोग राशि देने मंदिर निर्माण में सबसे ज्यादा बड़ी राशि श्री जुगल किशोर हाडा द्वारा 21 लाख रुपए, भव्य स्वागत द्वार श्री श्याम कर द्वारा 2 लाख की राशि, श्री अशोक शर्मा द्वारा हेतु 3 लाख रुपए शिखर एवं कलश शिखर कलश के साथ ही ऋषि तिवारी व श्री लक्ष्मण तिवारी द्वारा शिव परिवार की स्थापना की गई । शिव परिवार की स्थापना करने वाले परिवार को भी आशीर्वाद प्रदान किया गया गायत्री चेतना केंद्र कोलवा के प्रभारी केशव राव शिंदे ने बताया कि मंदसौर से मात्र 12 किलो मीटर पर स्थित यह चेतना केंद्र में आज से 5 वर्ष पूर्व तीन बार वृक्षारोपण किया जा चुका है अब तलक 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं यहां पर शिव परिवार की स्थापना की गई है साथ ही गायत्री सरस्वती लक्ष्मी की स्थापना के साथ दैनिक यज्ञ का भी यहां पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और भी बड़े लक्ष्य हमारे हैं आज हम जिन्होंने भी सहयोग किया है उनको धन्यवाद व्यापित करते हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर यज्ञ में भागीदारी करी साथ ही शिखर का पूजन करने में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह केंद्र आने वाले समय में कष्ट कठिनाइयों को दूर करने वाला केंद्र बनेगा।
9 कुण्डीय गायत्री यज्ञ श्री मोहनलाल जोशी व श्री नरेश त्रिवेदी द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मंदसौर के कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया आसपास के गांव के श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया कोलवा निवासियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस शक्ति केंद्र के पास ही एक बड़ा शक्ति केंद्र और मौजूद है जिनके प्रताप से यह स्थापना संभव होती है । यह जानकारी चेतना केंद्र कोलवा के प्रभारी केशव राव शिंदे ने दी।