समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 मई 2025 बुधवार

///////////////////////////////////////////
जिला प्रशासन द्वारा आज से जिले में चार दिवसीय ईकेवायसी महाअभियान का आयोजन
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में जन सहयोग से कार्यक्रमों का आयेाजन
नीमच 13 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज 14 मई से 17 मई 2025 तक विभिन्न प्रकार के ईकेवायसी करने के लिए विशेष महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत समग्र, खाद्य, आधार, आर.ओ.आर., ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का शतप्रतिशत कार्य किया जावेगा। इसके साथ ही अपात्र, पलायन कर चुके हितग्राहियों एवं डूप्लीकेट समग्र को डिलीट करने का कार्य भी इस महाअभियान के तहत किया जावेगा। इस महाअभियान में जिले की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग से श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, सभी एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर्स सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे इस अभियान के दौरान आवंटित ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और जन सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक-एक कार्य अवश्य प्रारंभ करवाए। साथ ही क्षेत्र में ईकेवायसी कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग भी करें।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करें:- बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए, कि वे 50 व 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करवाएं। कलेक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने के निर्देश भी सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। सभी सीएमओ को 50 दिवस से उपर की सीएम हेल्पलाईन की सभी शिकायतों का निराकरण कर, ए ग्रेड हांसिल करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ निर्देश दिए, कि संबल योजना के तहत मृत्यु के प्रकरणों में अंत्येष्टी सहायता का नियमानुसार तत्काल भुगतान सुनिश्चित हो। साथ ही 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रकरण भी तत्काल तैयार कर एक माह में परिवार को आर्थिक सहायता का अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाए। इसमें उदासीनता नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उपखण्ड स्तर पर प्रतिमाह बीएल बी.सी. की बैठके आयोजित कर, विभिन्न स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
=================
जिले में ई.के.वाई.सी., किसान रजिस्ट्री के लिए विशेष महाअभियान आज से
नीमच 13 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं समस्त नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में समग्र ई.के.वाई. सी., खाद्य ई.के.वाई.सी., आधार आर.ओ.आर. ई. के. वाई.सी., किसान रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत करने हेतु विशेष महाअभियान 14 से 17 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के सभी तहसीलदारों, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे 14 से 17 मई 2025 तक प्रात 09:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक समग्र ई.के.वाई.सी., खाद्य ई.के.वाई.सी., आधार आर.ओ.आर. ई.के.वाई.सी., किसान रजिस्ट्री की ई.के.वाई.सी. अपने अधीनस्थ अगले की पंचायतवार एवं वार्डवार ड्यूटी लगाकर, अपने-अपने विभाग की इस महाअभियान में ई.के.वाई.सी.शतप्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी कलेक्टर कार्यालय नीमच को उपलब्ध करवाए।
=================
तनीषा पाटीदार का किया सम्मान
नीमच 13 मई 2025, मनासा में आयोजित जनसुनवाई में हाई स्कूल अल्हेड की छात्रा कुमारी तनीषा पाटीदार पिता मुकेश पाटीदार को, जो राज्य की मेरिट में दसवें स्थान पर रही है, का सम्मान किया गया। तनीषा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पवन बारिया द्वारा सम्मानित किया गया और उपहार भेट किए। सभी खण्ड स्तरीय अधिकारीयों और जनपद सीईओ श्री अरविन्द डामोर ने तनीषा को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। बालिका के पिता श्री मुकेश पाटीदार तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री बैरागी को भी सम्मानित किया गया।
=============
श्रमोदय आदर्श आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन करवाएं
नीमच 13 मई 2025, श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. भोपाल में संचालित 8 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया डीएसडी पोर्टल पर होगी। नए सत्र के लिए आवेदक www.dsd.mp.gov.in पर पंजीयन 31 मई 2025 तक कर सकते है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के जिले के पंजीकृत श्रमिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसाय में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
=============
जीरन में आज दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन
नीमच 13 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन में आज 14 मई 2025 को प्रातः10 बजे से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में दिव्यांग हितग्राही आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि पहले से बना हो ओर 5 वर्ष की अवधि समाप्त हो गई हो, तो आधार कार्ड, समग्र आईडी, सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ दिव्यांग हितग्राही को उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
एसडीएम श्री संजीव साहू ने अधिकाधिक दिव्यांगजनों से जीरन में आज 14 मई को आयोजित शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।
==================
कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 92 आवेदकों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई में उमाहेड़ा के मांगुसिह, भरभड़िया के शम्भुलाल, राजस्व कॉलोनी नीमच के शोभागमल, जेसिंगपुरा के बाबुलाल, चुकनी के मथुरालाल पाटीदार, पिपल्याघोटा के राधेश्याम, पिपलरवा के नानालाल, खिमला ब्लॉक रामपुरा की हगामी बाई, नई आबादी धामनिया के कन्हैयालाल, पिपलोन के गोर्वधनलाल, चौकड़ी के अखिलेश, हरनावदा के मोहन सिह, सरजना की ईश्वरकुंवर, मोया के नन्दलाल, जावी की मंजु नायक, जीरन की कंकुबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह जीरन के देवीलाल, पड़दा के मंगलेश, कानाखेड़ा के कन्हैयालाल, सावन के दिनेश, रूपपुरा की शांतिबाई, यादवमण्डी नीमच केंट के कुन्दन, अठाना की सोनिया, मुण्डला की सन्नाबाई, जावद के शंकरलाल, रामुपरा की सायरा बानों, जाट के अब्दुल हकीम, दलावदा के मुन्नालाल, नीमच के मो.शकील, अडमालिया के दीनदयाल नागदा, जाट के अब्दुल कादिर, नवलपुरा के मोतीलाल, अरनिया बोराना के रामप्रहलाद, जमुनियाकला के मांगीलाल, जेतपुरा की कंचनबाई, नीमच के गौरव, चड़ोली के सुरेशचंद्र ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
==================
पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त
नीमच 13 मई 2025, म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण हेतु प्रक्रिया एवं कार्यक्रम अनुसार पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(2) के तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए गए है। जनपद पंचायत क्षेत्र नीमच की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड नीमच को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार नीमच ग्रामीण (तहसील नीमच की ग्राम पंचायत बोरदियाकला) के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत क्षेत्र मनासा की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड मनासा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार मनासा(तहसील-मनासा की ग्राम पंचायत टामोटी व लसुड़िया ईस्तमुरार) के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर जिला नीमच को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
==============