कार्यवाहीभोपालमध्यप्रदेश
लोकायुक्त की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त की कार्यवाही,महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
भोपाल:: लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा आरोपिया सुप्रिया जैन, पटवारी हल्का 4 परवलिया सड़क तहसील हुजूर जिला भोपाल को फ़रियादी मोहम्मद असलम निवासी ग्राम मुबारकपुर तहसील हुजूर जिला भोपाल से उसकी 18 एकड़ कृषि भूमि के सीमांकन हेतु पटवारी सुप्रिया जैन ने प्रति एकड़ 2000 रुपए के मान से 36000 रूपयों की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सुप्रिया जैन द्वारा उसके निवास हिमांशु टावर लालघाटी के पार्किंग एरिया में आवेदक से 10000 रु. की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया।