अब ट्रांसफर की दौड़ में पारदर्शिता! स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, खुद तय करें 10 पसंदीदा स्थान

अब ट्रांसफर की दौड़ में पारदर्शिता! स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, खुद तय करें 10 पसंदीदा स्थान
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए तबादलों की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल हो गई है। आज से विभाग ने ई-एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें हर कर्मचारी को अपने 10 पसंदीदा स्थान चुनने होंगे।
नई व्यवस्था केवल आवेदन भरने तक सीमित नहीं है — अब तबादलों की सूची स्वचालित स्कोरिंग प्रणाली के ज़रिए तय होगी, जिसमें वरिष्ठता, सेवा काल, पारिवारिक ज़रूरतें जैसे तथ्य निर्णायक होंगे। इससे वर्षों से चले आ रहे “सिफारिशी तंत्र” को कमजोर करने की दिशा में यह एक संस्थागत सुधार माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि 1 से 31 मई के बीच तबादलों की मंजूरी दी जाएगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया कर्मचारियों को अधिकार आधारित और जवाबदेह तंत्र की ओर ले जाने वाला कदम है।