
राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जोश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी का भव्य स्वागत
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

राष्ट्रीय वैश्य महासभा की जिला स्तरीय बैठक शहर के एक नीजी होटल मे उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पारंपरिक अंदाज़ में पुष्पगुच्छ और मालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. चौधरी ने आगामी 29 जून को पटना में आयोजित होने वाले विशाल राज्यस्तरीय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन वैश्य समाज के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें वैश्य समाज की 56 उपजातियों के प्रतिनिधि पूरे राज्य से शिरकत करेंगे।
इस वैश्य आंदोलन को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले हमलोगों ने सशक्त करने का काम किया है।
औरंगाबाद पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विनय प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकल चुनाव बिहार के वैश्य समाज के लिए बेहद अहम है।
लोकतंत्र इस बात की तस्दीक करता है कि जनसँख्या के हिसाब से सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व हर एक क्षेत्रों में होना चाहिए । चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो, न्यायपालिका हो, सरकारी नौकरियां हों, निजी क्षेत्र हो, मीडिया हो या कारपोरेट का क्षेत्र हो ।

महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि हम सबके प्रयास से समाज के लोग इस बात को लेकर बेहद जागरूक हुए हैं और इसे बेहद संवेदनशीलता के साथ समझ भी रहे हैं । वैश्य समाज एक बड़ा व्यवसायी वर्ग है जिनका देश प्रदेश के विकास दर में अहम भूमिका है । वैश्य समुदाय समाज के हर वर्गों के लिए काम करता है। हरेक वर्गों की चिंता करता है। ऐसे में समाज की महत्ती जिम्मेवारी है कि समाज का हर वर्ग वैश्य समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनकी मदद करे ।
समाजसेवी सुनील गुप्ता कहा कि अधिक से अधिक वाहनों के साथ पटना चलने की अपील की।
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजी गुप्ता ने की, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सम्मेलन को लेकर सक्रियता बढ़ाएं और गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करें। बैठक का संचालन जिला महासचिव दिलीप गुप्ता ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजसेवियों, युवा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सदस्यों ने अपने सुझाव रखे और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि वैश्य समाज की एकता को नए आयाम पर ले जाया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी सुनील गुप्ता, पूर्व औरंगाबाद एमएलसी प्रत्याशी विनय प्रसाद, प्रदेश महासचिव राहुल राज, प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार लाल, पूर्व औरंगाबाद सदर विधानसभा प्रत्याशी गौरव अकेला, नगरपार्षद चेयरमैन उदय गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिव गप्ता , पूर्व वार्ड पार्षद उपेंद्रनाथ, लखन प्रसाद, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, महावीर जैन, बैजनाथ प्रसाद,राजू गुप्ता, नीरज शर्मा, मनीष गुप्ता, ज्ञानदीप कुमार, बालचंद गुप्ता, संतोष कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, वार्ड पार्षद संतन शर्मा , प्रमोद महाजन, ललन गुप्ता, सूरज कुमार,रिशु राज एवं अन्य मौजूद रहे।