पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट, रतलाम ll,कक्षा 10 एवं 12 का 100%रिजल्ट

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट, रतलाम ll,कक्षा 10 एवं 12 का 100%रिजल्ट
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नवोदय विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के कक्षा 12 वी में प्रथम प्रीतम घारू 92% द्वितीय जय पोरवाल 91.6% तृतीय चंद्रशेखर पाटीदार 91% कक्षा 10 में प्रथम जयंत पाटीदार 94% द्वितीय आस्था पांचाल 92.8% तृतीय मेहुल पवार 91% साथ ही कक्षा 10 में सामाजिक विज्ञान में जयंत पाटीदार एवं वैभव ओरा द्वारा 100% मार्क्स प्राप्त किए गए।
कक्षा 10वीं एवं 12वीं के CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में 100% परिणाम प्राप्त करना हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और हमारे समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयासों का प्रतिफल है।
शिक्षकों ने ज्ञान के साथ-साथ प्रेरणा और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को सशक्त किया, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
—–
मैं सभी छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। आइए, हम इसी भावना से आगे बढ़ते रहें।
– शांतिलाल तेली प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट