सेवामंदसौरमध्यप्रदेश

दिन प्रतिदिन शिवना शुद्धिकरण के लिये श्रमदानियों का बड़ रहा है उत्साह


शिवना से 13वें दिन 9 ट्राली जलकुंभी व गंदगी बाहर निकाली


मन्दसौर। शिवना शुद्धिकरण को लेकर संवेदनशील विधायक श्री विपिन जैन द्वारा शुरू किये गये अभियान में  दिन प्रतिदिन श्रमदानियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शिवना के जल को स्वच्छ और साफ करने हेतु हर व्यक्ति कृत संकल्पित दिखाई दे रहा है। विधायक श्री जैन स्वयं 2 घण्टे श्रमदानियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, 4-5 फीट शिवना नदी में उतरकर सफाई अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं उनका साथ नगरवासी सहित आसपास क्षेत्र व ग्रामवासी भी पुरी तरह दे रहे है।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान जो 1 मई से प्रारंभ हुआ था उसे मंगलवार को 13 दिन हो गये है जिसके सार्थक परिणाम भी सामने नजर आ रहे है। 13वें दिन मेहनत कर श्रमदानियों ने शिवना नदी से 9 ट्राली गंदगी व जलकुंभी बाहर निकाली। सभी नदी की स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है जिससे भावी पीढ़ी को स्वच्छ और साफ पानी मिल सके।
मंगलवार को श्रमदान करने हेतु विधायक श्री विपिन जैन, सोमिल नाहटा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, राजनारायण लाड़, विश्वास दुबे, सुनील बसेर, संजय नाहर, रमेश सिंगार, मनोहर नाहटा, साबिर इलेक्ट्रीशियन, अकरम खान, साबिर शाह मदारी, नवीन शर्मा, योगेन्द्र गौड़, मनोज जैन, सोहनलाल धाकड़ धमनार, शैलेन्द्र गोस्वामी, शैलेष माली, गगन माली, आमीन खान, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, महेश गुप्ता, राजेश चौधरी, दीपक लाड़, ऋषिराज लाड़, मनोज जैसवार, हेमन्त जैसवार, शिवशंकर सौलंकी, महिला नेत्री सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, अनीता भदोरिया, प्रमीला पंवार, दीपाली पोरवाल, गीताली, पोरवाल, शैली पोरवाल, मीना चौहान, समाजसेवी विक्रम विद्यार्थी, राजू सतीदासानी, घनश्याम भावसार, विनय धींग, विजय आनन्द, अभिषेक तिवारी, महेश दुबे, मनीष भावसार, आस्था भावसार, सुधांशु भावसार, नरेन्द्रसिंह राणावत,  एम्ब्रोज अल्टर, रामचन्द्र माली पूर्व टीआई, विद्युत फेडरेशन से आये डी.सी. चन्द्रावत, एस.एल. पाटीदार, नरेन्द्र नवले, देवेन्द्रसिंह चौहान, प्रवीण विजय, दिलीप शर्मा, शंकर खरे, राजेन्द्र चाष्टा, अभिषेक ओझा, कमलेश दायमा, अरूण राठौर, शुभम जोशी, विजेन्द्रसिंह चौहान, लायंस क्लब स्टार मंदसौर से सोनाली जैन, कुसुम पोरवाल, रूचि कालरा, कविता मिण्डा, जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर एवं भटेवरा जैन समाज से आये महेन्द्र जैन, दिलीप मेहता, हेमन्त मेहता, नीता मेहता, राकेश जैन, सुशील जैन, कुसुमलता जैन, सुशील झेलावत, विमल भटेवरा, हेमन्त जैन, जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर संगिनी से नीता मेहता, कुसुम जैन, वन विभाग के नरेन्द्र मालवीय, सोनू नागदा, अमलावद गांव से आये कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मनीष मीणा, मुकेश मीणा, श्यामलाल मीणा ने श्रमदान में सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}