रतलामतालभक्ति/ आस्था
चौहान परिवार द्वारा शिव महापुराण की कथा का आयोजन एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा की गई

चौहान परिवार द्वारा शिव महापुराण की कथा का आयोजन एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा की गई
किशनगढ़ ताल
समीपस्थ ग्राम राडिखेडा किशनगढ़ आलोट मे कृपाल सिह पिता मान सिह चौहान के द्रारा मन्दिर निर्माण कर भगवान शिव जी के सपरिवार की स्थापना की गई है सप्त दिन तक हवन एवं शिवपुराण कथा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कलश स्थापना में सुसनेर विधायक भेरो सिह परिहार बापु आलोट जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालु सिंह परिहार जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार जनपद सदस्य रणजीत सिंह सरपंच डुगर सिह लक्ष्मण सिंह जी परिहार मान सिह ग्राम पंचायत सचिव शोभान सिह उपसरपंच किशोर सिंह ग्राम राडिखेडा किशनगढ़ के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।