समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 मार्च 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////////
वन विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर परिचर्चा आयोजित
नीमच, 22 मई 2025 वन परिक्षेत्र कार्यालय नीमच परिसर स्थित ईको-सेंटर में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष परिचर्चा आयोजित की गई। इस वर्ष जैव विविधता दिवस की थीम “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” रही, जिस पर केंद्रित कार्यक्रम में जैव विविधता के संरक्षण और उसके महत्व पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी नीमच श्री शरद जाटव ने किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के इतिहास, इसके उद्देश्य, रियो अर्थ समिट-1992 तथा जैव विविधता संरक्षण के तीन मुख्य सिद्धांतों संरक्षण, सतत उपयोग और जैव संसाधनों से प्राप्त लाभ का समान वितरण पर विस्तार से जानकारी दी।
सीनियर वेटनरी सर्जन डॉ.ए.आर.धाकड़ ने पशुओं में जैव विविधता के महत्व और मानव-जैव विविधता के आपसी संबंधों को स्पष्ट किया। उप वन मंडल अधिकारी नीमच श्री दशरथ अखंड ने वन विभाग के संरक्षण प्रयासों और पर्यावरणीय संतुलन में जैव विविधता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
एस.एस.डी.ओ. उद्यानिकी श्री संदीप प्रजापति ने उद्यानिकी में जैव विविधता के योगदान और इसके मानव जीवन में महत्व को रेखांकित किया। रामपुरा के परिक्षेत्र अधिकारी श्री भानुप्रताप सोलंकी ने वन्यप्राणियों और पक्षियों की जैव विविधता के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानन्द पी. जी. कॉलेज की एन.एस.एस. छात्रा दिव्या माली ने गिद्धों की पारिस्थितिक भूमिका और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर नीमच, रतनगढ़, जावद, रामपुरा, मनासा, जीरन सहित विभिन्न परिक्षेत्रों के अधिकारी सर्वश्री प्रताप लाल गहलोत, विपुल प्रभात करोरिया, शास्वत द्विवेदी, रमेश प्रजापति, आशीष प्लास, अब्दुल सलाम तथा वन विभाग का समस्त स्टाफ एवं एन.एस.एस.के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
============
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मिशन मोड पर सभी कार्य पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जल गंगा संवर्धन कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच 22 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सभी कार्य मिशन मोड पर प्रारंभ कर पूर्ण करवाएं। स्वीकृत सभी कार्यो में श्रमिकों का नियोजन बढ़ाए। मस्टर जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में 579 खेत तालाबों का निर्माण कार्य जारी है। 330 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है। कलेक्टर ने सभी शेष 330 खेत तालाब के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाकर तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया,कि जिले में 2328 कुआ रिचार्ज(डगवेल) के कार्य स्वीकृत किए गए है। इनमें से 1758 (डगवेल) कुआ रिचार्ज के कार्य प्रारंभ हो गये है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनासा क्षेत्र में 10 हजार, नीमच में 4 हजार एवं जावद क्षेत्र में 6 हजार इस तरह कुल 20 हजार श्रमिकों का नियोजन बढ़ाकर मास्टर जारी करने के निर्देश दिए।
जनसहयोग से जल संवर्धन
जिले में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में कुल 1655 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित कर 725 कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। इनमें अब तक जनसहयोग से 43 हजार 349 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी किसानों ने निकालकर अपने खेतों में डाली है। गहरीकरण कार्यो में 3031 ग्रामीणों ने सहभागीता की है। बैठक में मनरेगा के कार्यो और अमृत सरोवर व अन्य तालाब निर्माण कार्यो की प्रगति भी जनपदवार समीक्षा की गई।
==================
दुग्ध उत्पादक, पशुपालकों के के.सी.सी.बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर, कार्य करें- श्री चंद्रा

नीमच 22 मई 2025, जिले के पशुपालकों के के.सी.सी बनाने के लिए पशुपालन विभाग सभी 40 एवीएफओ को लक्ष्य आवंटित कर, केसीसी बनवाना सुनिश्चित करें। इस वर्ष लगभग 55 हजार पशुपालकों के केसीसी बनाने का लक्ष्य तय कर, उसे पूरा करने का कार्य अभी से प्रारंभ कर दें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एपीसी से संबंद्ध सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, दुग्ध संघ सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने दुग्ध संघ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक-एक समिति को आदर्श समिति बनाएं। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी आत्मा, उपसंचालक पशुपालन, दुग्ध संघ, सहाकारिता सहित कुल पांच अधिकारियों को जिले की एक-एक दुग्ध समितियों, कुल पांच समितियों को दुग्ध उत्पादन, संग्रहण के आधार पर आदर्श, दुग्ध समिति बनाने पर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने दुग्ध संघ के मार्केटिंग अधिकारी को सांची के नवीन दुग्ध पार्लर स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर पार्लर स्थापित करवाने और स्मार्ट पार्लर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व से संचालित सांची दुग्ध पार्लरों पर सांची के उत्पादों की बिक्री नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सा चलित वाहन का अधिकतम उपयोग प्रतिदिन पशु उपचार कार्यों में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी,मत्स्य, कृषि पशुपालन विभाग की विभागीय योजनाओं में चालू वित्तीय वर्ष के लिए लक्ष्य तय कर, प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यान, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की भी विभागवार समीक्षा की गई।
==============
एडीएम श्रीमती गामड़ ने किया तहसील कार्यालय मनासा का निरीक्षण

एडीएम ने बटवारा प्रकरणों में पटवारियों को तत्काल बटवारा फर्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शासन की विभिन्न महती योजनाओं ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री आदि के कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश भी दिए गए।
=========
सिविल डिफेंस वालिंटियर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 22 मई 2025, मनासा में गुरूवार को आपदा प्रबंधन के लिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री पवन बारिया भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के उपकरणों के उपयोग एवं आपदा के समय बचाव एवं राहत उपायों के संबंध में विस्तार से बताया गया।
===========
‘’एक जिला एक औषधी उत्पाद’’ के तहत प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 22 मई 2025, जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में एक जिला एक औषधि उत्पाद अश्वगंधा के प्रचार-प्रसार, अभिसरण की विभागीय योजना एवं औषधी पौधों की कृषि संग्रहण, भंडारण, प्राथमिक संस्करण विपणन आदि विषयों पर आधारित एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन भरभडिया (नीमच ब्लॉक) ग्राम पंचायत भवन लोडकिया (मनासा ब्लॉक) एवं ग्राम जनकपुर (जावद ब्लॉक) में आयोजित हुआ।
उक्त प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग नीमच एवं आयुष विभाग नीमच के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। जिसमें नीमच ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग नीमच से मास्टर ट्रेनर श्री संदीप कुमार प्रजापत,श्री सुनील पाटीदार एवं आयुष विभाग नीमच से डॉ.नरसिंह चौहान,डॉ.पंकज कुमार पाटीदार,मनासा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्रीमती भावना माली,श्री जितेन्द्र खमोरिया,श्री सुरेश बुंदेला के साथ आयुष विभाग से डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.मदनलाल पाटीदार एवं जावद ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग से श्री कमलेश चौहान, कुमारी आरती शर्मा के साथ आयुष विभाग से डॉ.बादर सिंह वास्केल, डॉ.नाथूसिंह मौर्य ने प्रशिक्षण दिया।
=============
सभी शासकीय सेवकों की ई-प्रोफाईल को समग्र आईडी से मेपिंग करवाना अनिवार्य
नीमच 22 मई 2025, जिला कोषालय अधिकारी श्री बीएम सुरावत ने बताया, कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक करवाने का कार्य मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उददेश्य वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए संसाधनों के समुचित एवं त्रुटिरहित उपयोग को सुनिश्चित करना है, ताकि आधार, आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से वास्तविक एवं पात्र लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल द्वारा कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित करें, कि यदि उनके कार्यालय के 90 प्रतिशत से ईएसएस में समग्र मैपिंग कम होगा, तो माह मई 2025 का उनका वेतन आहरित नहीं किया जावेगा।
अत: माह मई 2025 के वेतन देयक तैयार करने से पूर्व जिन आहरण संवितरण अधिकारियों के कार्यालय के कर्मचारियों का समग्र मैपिंग 90 प्रतिशत से कम है, उन आहरण संवितरण अधिकारी का वेतन देयक पृथक से तैयार किया जावे, ताकि 31 मई की स्थिति में कोषालय स्तर से कार्यवाही की जा सके।
साथ ही आहरण संवितरण अधिकारियों के वेतन देयक में यह प्रमाण पत्र अंकित किया जावे, कि कार्यालय अंर्तगत कार्यरत कर्मचारियों का समग्र मैपिंग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, नही होने की स्थिति में आहरण संवितरण अधिकारी का माह मई 2025 का वेतन आहरण नहीं किया जा रहा है। यदि किसी कर्मचारी के समग्र आईडी आईएफएमआईएस में मैपिंग करने में कोई तकनीकी या अन्य कारण से कठिनाई उत्पन्न हो रही हो, तो ऐसे कर्मचारियों की एकजाई सूची तथ्यात्मक जानकारी एवं प्रमाण के साथ जिला कोषालय में पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश भी सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को दिए गए है।
==========
गांधी सागर जल विद्युत गृह पर सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति के लिए संपर्क करें
नीमच 22 मई 2025, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया, कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर, तहसील भानपुरा जिला मंदसौर(म.प्र.) में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों (गनमेन) की आवश्यकता है। सशस्त्र(गनमेन), सुरक्षाकर्मी के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यक्रम मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करे। इच्छुक पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश(पीपीओ), जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ(तीन), शस्त्र लाइसेंस, नियोक्ता से अनापति प्रमाण पत्र (सेवानिवृत्ति उपरांत संस्था में पहले कार्यरत थे), समग्र परिवार आईडी की प्रति के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में संपर्क कर सकते हैं।
============
भरण पोषण अधिनियम के तहत शम्भुलाल नागदा को प्रतिमाह 1500 रूपये भरण पोषण राशि भुगतान करने का आदेश
नीमच 22 मई 2025, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा भरण पोषण अधिनियम के तहत एक प्रकरण में आवेदक शम्भुलाल नागदा को मकान का कब्जा दिलाने और अनावेदक दशरथ नागदा को प्रति माह 1500 रूपये अपने पिता शंभुलाल नागदा के खाते में जमा करने का आदेश पारित किया गया है। साथ ही श्री मुकेश नागदा को आदेशित किया है, कि वे अपने पिता को अपने साथ रखेंगे और भरण पोषण की पूरी व्यवस्था करेंगे।
=================