सेवामंदसौरमध्यप्रदेश
शिवना शुद्धिकरण सभी का सामूहिक दायित्व – विधायक श्री जैन

मंदसौर में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान: 12वें दिन 7 ट्रॉली गाद निकाली गई
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ के तट पर स्थित शिवना नदी के शुद्धिकरण अभियान ने 12वें दिन महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस दिन नदी से 7 ट्रॉली जलकुंभी व गाद निकाली गई, जिससे नदी का जल और अधिक स्वच्छ दिखाई देने लगा है।
यह अभियान 1 मई से विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ है, जिसमें नगर के नागरिक, सामाजिक संगठन, और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। विधायक जैन ने कहा, की सभी के सहयोग एवं प्रयास से शिवना नदी का जल साफ हो रहा है तथा जलकुंभी भी कम हो गई है। आपने कहा की शिवना शुद्धिकरण हमारा सामूहिक दायित्व है। हम सभी को मिलकर इसे स्वच्छ और निर्मल बनाना है। नदी की स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और पवित्र नदी मिल सके।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने कहा कि शिवना नदी के संरक्षण और स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा यह अभियान स्थानीय समुदाय की जागरूकता और सहभागिता का प्रतीक बन गया है।
सोमवार को श्रमदान करने हेतु विधायक श्री विपिन जैन, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिंची, राजनारायण लाड़, विनोद शर्मा जवासिया, श्यामलाल पाटीदार सेमलिया हीरा, रामलाल माली बनी, भरत पाटीदार अमलावद, ईश्वरलाल पाटीदार सेमलिया हीरा, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, सुनील बसेर, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, साबिर इलेक्ट्रीशियन, शैलेन्द्र गोस्वामी, राजेश चौधरी, अजय सोनी, कनिष्क सोनी, जीतु गुगर, रमेश ब्रिजवानी, सादिक गौरी, योगेन्द गौड़, राकेश सेन, आमिन खान, मिथुन कटारिया, गोपाल बंजारा, शिवशंकर सौलंकी, विजय आनंद, भेरूलाल बसेर, मोहनपुरी गोस्वामी, महिला नेत्री में इष्टा भाचावत, रफत पयामी, प्रमिला पंवार, सरोजसिंह सिसौदिया, प्रमिलासिंह, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, शैली पोरवाल, अंशिका उपाध्याय, लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, संजय पारिख, विजय पलोड़, रामगोपाल गुप्ता, राजकुमार पारिख, विनोद उकावत, सुदीप दास, समाजसेवी डॉ. किशोरसिंह सिसौदिया, मनीष भावसार, आस्था भावसार, सुधांशु भावसार, रमेश सोनी, अभिषेक तिवारी, अमृत सौलंकी, मनोज जैसवार, हेमंत जैसवार, बालकृष्ण पोरवाल, आशा पोरवाल, रामगोपाल गुप्ता, रामचन्द्र मालवीय रिटायर्ड टीआई, एम्ब्रोज वाल्टर, गांव धमनार से आये डॉ. सोहनलाल धाकड़, हरिशंकर धाकड़, दुर्गालाल धाकड़, ललित धाकड़, विकास धाकड़, पंकज धाकड़, राजकुमार धाकड़, ललित पटेल, बड़वन गांव से यशवंत भावसार सहित बड़ी संख्या में श्रमदानियों ने भाग लिया।