मल्हारगढ़मंदसौर जिला
पिपलिया मंडी में पोरवाल युवा संगठन के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

पिपलिया मंडी में पोरवाल युवा संगठन के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन पिपलिया मंडी द्वारा 23 वा स्थापना दिवस अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में 2003 में स्थापना हुई थी श्री मोहनलाल जी गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण जी मुजावदिया का साल और श्रीफल से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर युवा संगठन राष्ट्रीय संरक्षक गोविंद डबकरा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश फरक्या ,दिनेश गुप्ता ,दिलीप गुप्ता ,सत्यनारायण , धनोतिया , रामप्रसाद फरक्या, लोकेश धनोतिया,आशीष धनोतिया , राजेश मुजावदिया,यश भूत आदि युवा साथी उपस्थित रहे।