समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 मई 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////
स्वीकृत काम के रूपये लेकर बैठी नपा, अधर में लटका रखा काम, वर्क ऑर्डर होने के बाद भी नहीं किया जा रहा डोम का निर्माण
रहवासियों में आक्रोश, विधायक को लिखा पत्र
नीमच। इन्दिरा नगर के हृदय स्थल पर बने बेरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन में विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा रहवासियों को सौगात देते हुए डोम निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की थी, वह राशि भी संबंधित विभाग में आ गई, उसके बाद भी आज दिन तक डोम का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे बीते कुछ दिनों में हुई बैमौसम बारिश के बीच वहां हुए मांगलिक आयोजनों में लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। यदि डोम का निर्माण समय पर हो गया होता तो शायद लोगों को नुकसान नहीं उठाना पड़ता । डोम के शीघ्र निर्माण को लेकर क्षेत्र के जागरूक रहवासियों ने विधायक को पत्र भी लिखा है।
बेरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन जिसका उपयोग वार्ड नं. 6, 7, 8 व 9 के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोगों के द्वारा किया जाता है। हजारों लोगों के लिये उपयोगी सिद्ध होने वाले इस मांगलिक भवन में विधायक श्री परिहार ने लगभग 20 लाख रूपये की राशि का डोम स्वीकृत किया था। बताया जा रहा है कि उसके लिये राशि भी नगरपालिका में कब से आ चुकी है, वहीं डोम निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर भी हो चुका है, उसके बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, जिससे नगरपालिका की छवि धूमिल हो रही है। वहीं सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राशि आने के बाद भी किस कारण से डोम का निर्माण नहीं किया जा रहा है। रहवासियों में नपा के प्रति गहन आक्रोश पनप रहा है। विधायक के द्वारा दी गई सौगात को नपा ने 4 माह बाद भी अधर में लटका रखा है। क्षेत्र के पार्षद को भी सक्रियता दिखाना होगी ताकि कार्य समय पर प्रारंभ हो सके।
यहां विचारणीय है कि आखिर नीमच की नगरपालिका में ऐसा क्या चल रहा है जो स्वीकृत राशि मिलने के बाद भी काम नहीं किया जाता है, रहवासियों को सुविधा नहीं देते हुए पीड़ा दी जाती है, यह समझ से परे है।
इनका कहना –
फाइल दिखवा लेता हूं, क्या स्थिति में है । प्रयत्न करेंगे कि डोम निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवायें। -जमनालाल पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा नीमच
=============
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने,विशेष शिविर 14 को जीरन में आयोजित
नीमच 12 मई 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष शिविर का आयेाजन वर्ष में दो बार किया जा रहा है। प्रथम चरण के सफल आयोजन के पश्चात द्वितीय चरण में शिविर का आयेाजन जारी है। इसी कडी में 14 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जाच की जाकर, उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे। साथ ही उनकी स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का निराकरण भी किया जावेग। साथ ही आवश्यकतानुसार रेल्वे में छुट हेतु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु भी पंजीयन किया जावेगा।
डा.प्रसाद ने बताया, कि इस शिविर में आवश्यकतानुसार रतलाम एवं मंदसौर के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। जिससे समस्त प्रकार की दिव्यांगता से संबन्धित प्रमाण पत्र बनाए जाऐंगे। डा.प्रसाद ने जिले के दिव्यांगजनों से शिविर का अधिक से अधिक संख्या मे लाभ लेने का अनुरोध किया है।
========
मिट्टी नुमा सड़क की नहीं ले रहे सुध
अब बनी बनाई सड़क पर करेंगे लीपापोती, लाखो रू. होंगे स्वाहा
रहवासी बोले- हमारे क्षेत्र पर ध्यान देती नपाध्यक्ष तो देते दुहाई-
दो दिन पूर्व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने पीआईसी बैठक में करोड़ो रूपयें विकास कार्य करवाने हेतु मोहर लगाई। उसमें वार्ड नं. 07 व वार्ड नं. 08 के बीच भगवानपुरा से क्लासिक क्राउन चौराहे तक बने बनाये मुख्य मार्ग पर डामरीकरण हेतु 25 लाख रूपयें पास किये। वहां निर्माण होना चाहिये लेकिन पहले उन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिये जहां आवश्यकता अधिक है। यहां विचारणीय है कि जिस मार्ग के लिये 25 लाख रूपये पास किये वो मार्ग पहले से बना हुआ है यहां लाखों रूपये खर्च कर मात्र सड़क पर लीपापोती करना है और नपा के लाखों रूपये स्वाहा करना है। जबकि यही रूपया पास के वार्ड में सड़क के नाम पर खर्च किया जाता तो वर्षो से मिट्टी नुमा सड़क के बीच जंग लड़ रहे रहवासियों की पीड़ा दूर होती, वही नपाध्यक्ष को लोगो की दुआयें भी मिलती। नपा के रूपये का सदुपयोग भी होता है। वर्तमान में बनी बनाई सड़क पर लीपापोती करने के लिये 25 लाख रूपये व्यर्थ खर्च करना मात्र है।
इस संबंध में वार्ड नं. 08 के गणपति नगर, सांईनाथ नगर, त्रिमूर्ति नगर के रहवासियों ने चर्चा में बताया कि हम नगरपालिका के वोटर है नपा चुनाव में हमारे मत से निर्णय होता है। बीते कई वर्षो से हमारे क्षेत्र में सड़क नहीं है। मिट्टी नुमा सड़क होने से बारिश में कीचड़ ही कीचड़ व्याप्त हो जाता है जहां से निकलना मुश्किल भरा सफर रहता है। वहीं उड़ते धूल के गुबार से रहवासियों को सांस की बीमारी का डर बना रहता है। घरों के अंदर भारी धूल जमा हो जाती है। कई बार नपा में व जनप्रतिनिधियों को सड़क बनाने हेतु मौखिक रूप से व लिखित रूप से रहवासी आवेदन देते आ रहे है लेकिन आज दिन तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। उल्टे नपा ऐसी जगहों पर लाखों रूपया व्यर्थ बहा रही है जहां जरूरत नहीं है। रहवासियों ने बताया कि भगवानपुरा से ग्वालटोली आने वाले पूर्व से बने मार्ग पर 25 लाख रूपये सड़क के नाम पर पास कर नपाध्यक्ष क्या कहना चाहती है? समझ से परे है। यदि नपाध्यक्ष हमारे क्षेत्र में यह रूपया खर्च कर सड़क बना देती तो रहवासी उनको दुआयें देते लेकिन नपाध्यक्ष व नगरपालिका की वर्तमान कार्यप्रणाली को समझपाना मुश्किल है। ऐसे में समझा जा सकता है कि किस प्रकार नगरपालिका लाखों रूपये पानी में बहा रही है।
इनका कहना-
मैं रोड़ का निरीक्षण करूंगा। वर्तमान में यदि वहां इसकी आवश्यकता नहीं है और वार्डवासियों की मांग है तो अध्यक्ष महोदय से निवेदन करूंगा कि उसी वार्ड में जहां कच्ची सड़क है पहले वहां सड़क बनाई जाये ।
मनोहर मोटवानी, लोक निर्माण सभापति, नपा नीमच
=========
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप
नीमच 12 मई 2025, प्लानिंग आर्कट्रिक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र,छात्राओं के लिए एक जून से 31 जुलाई 2025 समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत नीमच के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री अविनाश भण्डारी ने बताया, कि योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप 2025 के लिए बी.प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रक्टचर एम प्लानिंग, एमआरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र, छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिएंटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि 3 जून रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित छात्रों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।लिंक https://forms.gle/c6sSCM9fyUjXUgmo9 के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
==============
समाजसेवी अशोक गंगानगर की भाभीजी श्रीमति प्रोमिलादेवी पंचतत्व में विलिन
नीमच। अंचल के प्रतिष्ठित अरोरा परिवार एवं समाजसेवी अशोक गंगानगर की भाभीजी श्रीमति प्रोमिलादेवी धर्मपत्नि स्वर्गीय अविनाशजी का गत दिवस 65 वर्ष की आयु में ह्दयघात से निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थी। श्रीमति अरोरा हंसमुख, सौम्य, मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। श्रीमति अरोरा स्वर्गीय कश्मीरीलाल अरोरा की पुत्रवधु थी, चि. नीरज, अंकुश(गब्बर) की पूज्यनीय मातुश्री, चि.क्रिश एवं युवराज अरोरा की दादीजी थी। श्रीमति अरोरा ने अपने जीवन में कई तीर्थों की यात्राएं की।
सोमवार सुबह 11 बजे बंगला नंबर 43 सीआरपीएफ रोड उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिकों, समाजजनों, रिश्तेदारों एवं ईष्टमित्रों ने भाग लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में पंजाबी समाज के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा,ज्ञानीजी, साननसिंह, सचिव सतपाल छाबडा, मनोहरसिंह लोढा, श्री बैकुंडधाम समिति अध्यक्ष सुरेश मोडी, संतोष चोपडा, अश्वीनी भारद्वाज, मनोहर अर्जनानी, उमरावसिंह गुर्जर, रविंद्र गोयल(दशपुर), राहुल पगारिया(मालव दर्शन), डॉ. रितेश छाजेड, कमल गर्ग, गोपाल गर्ग(जीजी), प्रो. एल.एन. शर्मा, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, रिखब गोपावत, राकेश भारद्वाज, राजेश सोनकर, हरिओम दीवान, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जोशी, हरीश दुआ, संजय किलेवाला, अशोक रामचंदानी, पिंकू नागोरी, ललित ग्वाला, दीपक चौधरी, विनित पाजी, मुकेश चौपडा, मोनू लोक्स, दीपक भंडारी, राजेंद्र खंडेलवाल, जनरेलसिंह चौहान, रम्मू अग्रवाल एवं मोहन मेघनानी मंदसौर सहित उपस्थित महानुभावों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्दा—सुमन अर्पित किए। मक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में अरोरा परिवार (गंगानगर वाले) के प्रमुख अशोक गंगानगर ने शोक संवेदना स्वीकार की।
स्वर्गीय अरोरा का उठावना- दिनांक 13 मई मंगलवार शाम चार बजे सीएसवी अग्रोहा भवन नीमच में रखा गया है।