भुपेंद्र कुमावत
सांवलिया सेठ कि ध्वजा ले कर युवा निकले मण्डफियां नगरी

भावगढ़ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से युवा ओर माता बहन पैदल ही निकल पड़े सांवलिया जी सेठ के दर्शन करने भावगढ़ नान्दवेल बैहपुर निम्बोद बनी करजु जडवासा उज्जैन होरी हनुमान जी प्रतापगढ़ दलोद नीमच आदि गांवों से भक्तजन सांवलिया जी के लिए टोली बनाकर निकल गए हैं रक्षाबंधन पर बाबा रामदेव एवं सांवलिया सेठ के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं तीन दिन का सफर हंसते गाते हुए पार कर लेते हैं आवरी माता के तालाब में नहाते ही थकान एवं दुख दुर हो जाते हैं मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में यात्रीयो के लिए अल्फहार भोजन प्रसादी ओर उनके ठहरने कि व्यवस्था ग्रामीणो के द्वारा कि जाती है ग्रामीणो का मानना ह सांवलिया जी सेठ के दर्शन प्राप्त से सभी दुःख दूर हो जाते हैं एवं अटके हुए काम भी जल्दी ही पुरे हो जाते हैं