
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
शंभू सिंह परिहार
किशनगढ़ ताल
आलोट – अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का 23 वाँ स्थापना दिवस सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया । स्थानीय पोरवाल धर्मशाला में मां सरस्वती और पितृ पुरुष राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। डॉ अब्दुल कादिर एवं डॉ कपिल वेद ने अपनी टीम के साथ पोरवाल समाज के बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें आंखों की जांच, मोतियाबिंद की जांच, खून की जांच की गई। अस्वस्थ बंधु को उचित परामर्श भी दिया गया । शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं कई लाभार्थियों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोकेश तलेरा द्वारा आवेदन भरे गए। शिविर में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला ने युवा संगठन के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे। इस दौरान युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष विट्ठल मोदी, तहसील अध्यक्ष राजेश मंडवारिया, नगर अध्यक्ष अमित काला, सुमित गुप्ता, रोहित झंडी, रवि सेठिया, सहित बड़ी संख्या में युवा साथी ओर समाजजन उपस्थित थे ।