श्री सांवरिया गौशाला कुंचडोद में गोवंश को कराया जा रहा है हरा चारा (चरी) का आहार

श्री सांवरिया गौशाला कुंचडोद में गोवंश को कराया जा रहा है हरा चारा (चरी) का आहार
मन्दसौर। गर्मी के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए श्री सांवलिया गौशाला कुंचडोद में गायों को सुबह शाम दोनों समय हरी चरी घास खिलाई जा रही है
उल्लेखनीय है कि श्री सांवरिया गौशाला में लगभग साढे 500 गोवंश है गौशाला में गत वर्ष अप्रैल में जिन 590 बैलों को 46 ट्रैकों से मुक्त कराया गया था उनमें से 50 बैलों को गौशाला में रखा गया जिनकी अच्छी प्रकार से परवरिश की गई जो बैल माननीय न्यायालय नारायणगढ़ के द्वारा संबंधित को सौंपने के लिए आदेश हुआ था ऐसे बैलों को संबंधित को सोंपा गया है शेष 11 बैल अभी भी गौशाला में है गौशाला में गोवंश के लिए हरी घास के अलावा जो बड़े-बड़े दो गोदाम है और अलग से तीन और छोटे भंडार ग्रह है सब में पूरे वर्ष भर के लिए काफी मात्रा में पर्याप्त गेहूं मेथी आदि का भूसा संग्रह कर लिया गया है। भूसा चारा के अतिरिक्त गायों को उच्च क्वालिटी का सुदाना जिसमें कपास के कपास्या खरल और अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्री मिली हुई रहती हैं भूसे के साथ खेरों में डालकर खिलाई जाती है।
गोवंश के रहने के लिए तीन अलग-अलग बड़े बाड़े बने हुए हैं और तीनों में में पीने का स्वच्छ पानी गौशाला में ही लगे हुए ट्यूबवेल से भर दिया जाता है। ट्यूबवेल में इतना पर्याप्त पानी है कि गौ माता की कृपा से संपूर्ण गांव को इसी ट्यूबवेल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह जानकारी गौशाला अध्यक्ष योग गुरु बंसीलाल टॉक द्वारा दी गई।