श्री गायत्री शक्तिपीठ सुवासरा में एक्यूप्रेशर सुजोक थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा

श्री गायत्री शक्तिपीठ सुवासरा में एक्यूप्रेशर सुजोक थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा
पंकज़ बैरागी
सुवासरा। नगर में स्थानीय रूनीजा रोड स्थित श्री गायत्री शक्ति पीठ मंदिर सुवासरा के सहयोग से आयोजित एक्यूप्रेशर थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 8-05-2025 वार गुरुवार से लेकर दिनांक 13-05-2025 तक चलाया जा रहा है। वही समय रात 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं शाम 4:30 बजे से रात्रि 8 बजे। तक इस शिविर को चलाया जाता है। वहीं पब्लिक डिमांड पर यह शिविर आगे बढ़ा दिया गया है। यह शिविर दिनांक 13-05-2025 से लेकर दिनांक 18-05-2025 वार रविवार तक इसको बढ़ा दिया गया है।
वही शिविर के संचालक T.H.ओम प्रकाश सारण (M.D.IN .एक्यूप्रेशर) ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मांदलिया एवं समाजसेवी पत्रकार पंकज बेरागी को जानकारी देते हुए कहा कि पब्लिक डिमांड पर हमने यह शिविर 6 दिन का और आगे बढ़ा दिया गया है। हमारा लक्ष्य है लोगो कि निरोगी काया हो। एवं शिविर द्वारा अच्छा कार्य एवं अच्छी सेवाएं देना है। यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है उन्होंने आगे बताया कि हम मानव सेवा के लिए और भी कई जगह ट्रस्ट के माध्यम से हम यह चिकित्सा शिविर लगा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सेवाएं निम्न प्रकार की है जैसे : एक्यूप्रेशर सुजोक, वाइब्रेशन तथा मैग्नेट थेरेपी, चिकित्सा शिविर मै ब्लडप्रेशर, मोटापा, लकवा, दमा, बवासीर, पेट का रोग, सर्वाईकल का दर्द, साइटीका का पुराना दर्द, सर दर्द, पुराना जुकाम, जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, कंधे-कमर दर्द पीठ, एडी का दर्द, आंख, नाक, कान कि बीमारी, लंबाई बढ़ाना, मानसिक परेशानी, थाइराइड, किडनी स्टोन, आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवा एक्यूप्रेशर थेरेपी से किया जाता है। वहीं उनके सहयोगी एच. आर. चौधरी (D.A.T. एक्यूप्रेशर) सहयोग देने आ रहे हैं। शिविर का स्थान श्री गायत्री शक्तिपीठ मंदिर रुणीजा रोड सुवासरा है।
आयोजकों ने बताया कि मरीजों को प्रतिदिन 15 से 20 मिनट का उपचार किया जाता है। उपचार हेतु मरीजों अपने हाथ पैर धोकर आए। इस शिविर के 6 दिन का रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 हैं। एवं शुल्क एक बार ही लिया जाएगा।