खेताखेडा़ में श्री राम शिव महापुराण कथा एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पंचकुंडीय महायज्ञ

खेताखेडा़ में श्री राम शिव महापुराण कथा एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा पंचकुंडीय महायज्ञ
प्रवीण शर्मा ✍🏻
खेताखेड़ा। अत्यंत हर्ष है कि गांव के धर्म प्रेमी नागरिकों के द्वारा श्री राम जानकी मंदिर समिति के के तत्वाधान में गांव में श्री राम जानकी मंदिर मैं भगवान श्री राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुंडी महायज्ञ महाप्रसाद जी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री राम शिव महापुराण कथा का आयोजन 12 में 2025 सोमवार से 18 में 2025 रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक कथा व्यास पंडित ओम जी व्यास (नागर पिपलिया) के मुखारविंद से ज्ञान अमृत पान कराया जाएगा किया जाएगा कथा के प्रथम दिवस 12 में 2025 सोमवार को प्रातः 7:00 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन तथा प्रतिदिन यज्ञ प्रातः 7:00 से 10:30 बजे एवं शाम 4:30 से 7:00 तक होगा वहीं पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी तथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 18 मई 2025 रविवार को यज्ञाचार्य पंडित माधव जी प्रधान मामटखेड़ा के द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया जाएगा।
श्री राम जानकी मंदिर समिति के धर्म प्रेमी जनों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस कथा एवं प्रभु दर्शन का लाभ प्राप्त करें।