समाज में कार्य सबको मिलकर करना होगा; -विश्वकर्मा

अभा विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक संपन्न
बांदा।अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति परिसर के हनुमान मंदिर में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सिंचाई महकमे के सेवानिवृत्त श्री कल्लूराम विश्वकर्मा एवं जिलाध्यक्ष रामबाबू ने अध्यक्ष्ता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र में माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह एक कारखाने में सजातीय लोग बड़ी संख्या में कार्य करते है। यदि वे गैरहाजिर हो जाए तो कार्य ठप्प हो जाएगा। और सब मिलकर काम करते हैं तो कारखाना प्रगति कि और बढ़ने लगता है।ठीक उसी तरह समाज में कार्य सबको मिलकर करना होगा। किसी के साथ मतभेद नहीं करना होगा तभी समाज का हर परिवार प्रगति कि ओर बढ़ेगा और हम सफलता करीब होंगे।
पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने सम्मेलन के बाबत चर्चा करते हुए कहा कि समाज के लोगों से घरों में पहुंच संपर्क करना होगा तभी सम्मेलन होना संभव है।
जिले के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित विश्वकर्मा ने कहा कि जिन सजातीयों से उनके घरों में भेंट नहीं होती है उनसे दूरभाष में संपर्क जरूर करे इसमें कोताही नहीं हो तभी एकता और सफलता करीब होगी। पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ललित विश्वकर्मा ने कहा कि जिन सजातियों से संपर्क किन्हीं कारणवश नही होता है उनसे दूरभाष में संपर्क बनाए। इसमें कोताही नहीं हो। तभी एकता होगी और सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामबाबू ने अध्यक्षता की। संचालन शिक्षक एवं कोषाध्यक्ष मनबोधन ने किया। इस मौके में शिवलाल,केपी विश्वकर्मा,सौरभ, जय प्रकाश, दीनदयाल आदि मौजूद रहे ।