
//////////////////////////////////
जयपुर। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला किया है। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की कमान सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है। वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा इस नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जता दी वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। इसी के साथ ही राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से पिछले 9 दिन से नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना रहा है। नए मुख्यमंत्री को लेकर राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं के नाम शुरुआत से चर्चा में रहे हैं।
दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर कई दौर की बैठक और मंथन के बाद मंगलवार शाम 4 बजे राजस्थान भाजपा मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक हुई इस बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, इसे सभी ने पास कर दिया बता दें कि भजनलाल शर्मा वर्तमान में सांगानेर विधायक के साथ ही प्रदेश महामंत्री हैं। इस बैठक के दौरान पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पाण्डेय, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
संघ की पृष्ठभूमि से हैं भजनलाल
भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। संघ पृष्ठभूमि से आने वाले भजन लाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। भरतपुर जिले के होने के बावजूद जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया गया था इस चुनाव में भजनलाल ने 50 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी भजन लाल शर्मा भरतपुर से जिला अध्यक्ष भी रहे हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के बाद कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है जो एक आम कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बना सकती है। शर्मा के नाम की घोषणा के साथ पार्टी मुख्यालय पर आतिश बाजी की गई।
भजनलाल पहुंचे राजभवन


भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने कहा, “…हम बहुत* *सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका* *दिया…उन्हें(भजनलाल शर्मा) बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं… हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।