100 आतंकियों को मार गिराया… डीजीएमओ ने ”ऑपरेशन सिंदूर” को सफल बताया

100 आतंकियों को मार गिराया… डीजीएमओ ने ”ऑपरेशन सिंदूर” को सफल बताया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस वार्ता जारी है… उनकी तरफ से ना सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया, बल्कि पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया गया… इन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना रहा… इंटेलिजेंस के चयन पर हमने कुल 9 कैम्प्स को निशाने पर लिया था… ये कैम्प्स कुछ पीओके में थे, तो कुछ पंजाब प्रांत में… इन ठिकानों पर हुए हमलों में करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊद और मुदासिर अहमद जैसे आथंकी शामिल रहे… इन आतंकियों के नाम आईसी814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे… सेना प्रमुखों ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन से झल्लाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और इस नापाक हरकत में बड़ी संख्या में नागरिकों, बसे गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें भी गईं… वहीं यह जानकारी भी दी गई कि भारतीय सेना ने एलओसी पर भी पाक आर्मी के 40 जवानों को मार गिराया… वहीं एयर मार्शल एके भारती ने भी कहा कि हमारा जवाब नपा-तुला और संतुलित रहा…
गोली चलेगी तो गोला बरसाएंगे…
डीजीएमओ की प्रेस वार्ता के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तीनों सेनाओं सहित सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर वहां (पाक) से अगर गोली चलेगी तो यहां से गोला चलाया जाएगा… अब भारत रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक नीति अपनाएगा… वहीं खबर यह भी है कि पीएम ने बोला – पाकिस्तान को यह समझाना जरूरी है कि अब पुराने तरीके से काम नहीं चलेगा… इधर, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को यह भी स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अगर पाकिस्तान अब कुछ करता है तो उसका जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा..!