घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवा माता में संपन्न
29 जोड़े ने एक दूसरे के हमसफर बनाकर अपनी जिंदगी की शुरुआत की

घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
29 जोड़े ने एक दूसरे के हमसफर बनाकर अपनी जिंदगी की शुरुआत की
नीमच -मालवा मेवाड़ घाणावार तेली समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई शनिवार को महामाया भादवामाता की पावन धरा पर सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मदनलाल पंचोली मोरवन मोडीराम पंडियार दीपक दशोरा सरवानिया महाराज मिडिया प्रमुख दीपक राठौर (गुंदारिया) पालसोड़ा ने बताया कि इस 19वा सामुहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के हजारों स्वजाति बंधुओ शामिल हुए है जिसमे में 29 कन्याओं का विवाह विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित आचार्य विकास जी शर्मा द्वारा विवाह सम्मेलन सम्पन्न किया है समाज के 29 विवाह योग्य जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। घाणावार तेली समाज द्वारा तुलसी विवाह भी करवाया गया है जिसमे भगवान की बारात राधाकृष्ण मंदिर तेलनखेड़ी से आई है जिसमें भगवान बारात भव्य स्वागत पुष्प वर्षा और बैंड बाजा के साथ किया गया है इस आयोजन में घाणावार तेली समाज के हजार की संख्या में बंधु सम्मिलित हुए।आयोजन के अन्तर्गत आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, मधुसूदन राजोरा जीरन मदनलाल राठौर, बंसीलाल राठौर विकास दशौरा जनपद सदस्य मंदसौर , सचिव सुरेश बाथरा जावद, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल बघेरवाल दड़ौली सह सचिव कन्हैयालाल हीनोतियां सहकोषाध्यक्ष भरत सरतलीय कनघट्टी धर्मशाला अध्यक्ष प्रकाश वाथरा तुरकिया राठौर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम ‘को सम्बोधित करते हुए विधायक ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि घाणावार तेली समाज एक मेहनती समाज है। जो कई वर्षों से सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करता आ रहा है अन्य समाज लिए प्रेणा बन गई और अन्य समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन कर रहा है इस समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। कार्यक्रम को अन्य अतिथिगण ने भी सम्बोधित किया। सामुहिक विवाह सम्मेलन करना बहुत जरूरी है सामुहिक विवाह सम्मेलन करने परिचय होता है समाज एकता दिखाई है सम्मिलित हुए जोड़ों को मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बांधा गया, उसके बाद आयोजन समिति द्वारा. ज्वेलरी व घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिये गये। व आयोजन के अन्त में सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सत्यनारायण पंडीयार पालसोड़ा ने आभार प्रकट किया गया उक्त जानकारी मिडिया प्रमुख दीपक राठौर ( गुंदारिया) पालसोड़ा ने दी।