13 करोड़ का गमन करने वाले दमन की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस एक्टिव।
1 लाख70 हजार को 17 लाख और 3 लाख को 30 लाख में बदल कर लोगों के खाते से जीपीएफ निकाल लिया जेल प्रहरी रिपुदमन ने


13 करोड़ का गमन करने वाले दमन की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस एक्टिव।
1 लाख70 हजार को 17 लाख और 3 लाख को 30 लाख में बदल कर लोगों के खाते से जीपीएफ निकाल लिया जेल प्रहरी रिपुदमन ने।
जेल अधीक्षक उषा राजे के संज्ञान में आते ही पुलिस एफ आई आर दर्ज कराई।
इस घटना के बाद जेल मुख्यालय के अलावा अन्य विभागों ने अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों को प्रेस के माध्यम से अवगत कराया अपना पासवर्ड आईडी किसी को ना दें।
उज्जैन केंद्रीय जेल में पदस्थ 2011 से जेल प्रहरी रिपुदमन द्वारा पिछले कई वर्षों से अकाउंट का कार्य देख रहा था,
2018 से लोगों के जीपीएस के रुपए अन्य खातों में डालकर धोखाधड़ी का कार्य किया है।
बताया जाता है इस मास्टरमाइंड जेल प्रहरी रिपु दमन के साथ कोषालय के भी लोग मिले हुए हैं क्योंकि जेल अधीक्षक द्वारा जीपीएफ का कोई आवेदन नहीं आया इसके बाद भी उनके अकाउंट से रुपयों का जाना क्या कहेंगे इसका मतलब ट्रेजरी के लोगों की भी साझेदारी हो सकती हैं,
जैसे ही जेल अधीक्षक उषा राजे के संज्ञान में मामला आया तुरंत जेल प्रहरी रिपुदमन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई,
अब जेल प्रहरी रिपुदमन के अकाउंट और प्रॉपर्टी की जानकारी लगाई जा रही है और किस किस के खाते में इसने 352 सिपाहियों के रुपए जीपीएफ के नाम पर स्थानांतरित किए हैं,
जैसे ही जेल अधीक्षक उषा राजे ने आरोपी रिपु दमन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया उसको जानकारी लग गई वैसे ही अपने परिवार के साथ बोरी बिस्तर बांध कर फरार हो गया,
अति विश्वसनीय सूत्र बताते हैं जेल प्रहरी रिपुदमन क्रिकेट के सट्टे का भी शौकीन था बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा था,
जानकारी के अनुसार उज्जैन भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर जैसे शहरों में भी इसने अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी हैं,
अब पुलिस रिपु दमन के मित्रों और रिश्तेदारों की जानकारी जुटा रही हैं,
रिपु दमन जेल के कई कर्मचारियों को फाइनेंस का कारोबार भी संचालित कर रहा था ऐसी खबर भी लगातार हमारे तक पहुंच रही हैं,
ट्रेजरी की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं जब कोई आवेदन 170000 का आता है तो उसे बिना वेरिफिकेशन के 1700000 करके अकाउंट से रुपया कैसे निकाला गया और उसके अकाउंट में माइनस 15 लाख दिखा देना बड़ी चतुराई से ट्रेजरी के माध्यम से यह काम हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा ट्रेजरी के कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे,