कार्यवाहीउत्तर प्रदेशगोरखपुर
नायब नाजिर/पेशकार तहसीलदार कैम्पियरगंज रिश्वत लेते गिरफ्तार

नायब नाजिर/पेशकार तहसीलदार कैम्पियरगंज रिश्वत लेते गिरफ्तार
गोरखपुर। सुभाष सिंह पुत्र स्वर्गीय रामसमूझ गागपार थाना पीपीगंज ने धारा 34 राजस्व संहिता के तहत आदेश कराने के लिए नायब नाजिर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव से संपर्क किया था। श्रीवास्तव ने इसके एवज में 37,500 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर आज तहसील कैम्पियरगंज दक्षिणी गेट के पास श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल एंटी करप्शन टीम को दें।