
मंदसौर में लोक अदालत का आयोजन , न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर

कार्यक्रम में मंदसौर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति जी. डी. सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को विशेष महत्व प्राप्त हुआ।
लोक अदालत: त्वरित न्याय का प्रभावी माध्यम
जिला न्यायाधीश कपिल मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालतें न केवल न्याय प्रक्रिया को गति देती हैं, बल्कि यह जनमानस का विश्वास न्यायालय प्रणाली में बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि जितने अधिक मामले लोक अदालतों के माध्यम से निपटाए जाएंगे, उतनी ही शीघ्रता से लोगों को न्याय मिलेगा।
उन्होंने अभिभाषकों को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनका सहयोग प्रशंसनीय है, जो बिना किसी स्वार्थ के न्यायिक सेवा में तत्पर रहते हैं।
अभिभाषकों की निःस्वार्थ भूमिका सराहनीय
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक अदालत में कार्य करते समय अभिभाषकों ने कभी भी निजी लाभ या फीस को प्राथमिकता नहीं दी। उनका उद्देश्य सदैव आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित और सुलभ न्याय सुनिश्चित करना रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि लोक अदालतें न केवल मामलों को तेजी से निपटाती हैं, बल्कि इससे पक्षकारों को समय और धन दोनों की बचत होती है। यह प्रक्रिया सुलह-सफाई के सिद्धांत पर आधारित है, जो समाज में सौहार्द का वातावरण बनाती है।
लंबित मामलों के बोझ से मिलेगी राहत
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने एक मत से कहा कि लोक अदालतें न्यायालयों पर बढ़ते हुए लंबित मामलों के दबाव को भी कम कर सकती हैं। यदि अधिकतर छोटे व विवादास्पद मामले लोक अदालतों के माध्यम से निपटाए जाएं, तो न्यायपालिका पर बोझ कम होगा और जटिल मामलों पर न्यायाधीश अधिक ध्यान दे सकेंगे।
पूर्व न्यायमूर्ति जीडी सक्सेना ने इस पहल को न्याय प्रणाली के लिए सकारात्मक कदम बताया और कहा कि जनहित में ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
न्यायिक सुधार की दिशा में सार्थक पहल इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोक अदालतें देश की न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने का एक मजबूत साधन हैं। इससे न केवल आम जनता को शीघ्र न्याय मिलता है, बल्कि आपसी विवाद भी सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाए जा सकते हैं। मंदसौर में आयोजित यह लोक अदालत, न्यायिक सुधारों की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुई है।
============
भारत कि सैन्य शक्ति मजबूत और पाकिस्तान पर विजय को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ
सीतामऊ। विगत दिनों पाकिस्तान द्वारा अपनी आसुरी शक्ति दिखाते हुए निहत्थे यात्री सेनानीयों को मारने का महा पाप किया।इसी पाकिस्तान कि आसुरी शक्ति पाप के सर्वस्व विनाश और भारत कि विजय कि कामनाओं को लेकर देश के नागरिकों द्वारा हवन पूजा पाठ कर अपने अपने इष्ट भगवान से प्रार्थना कि जा रही है।
आसुरी शक्ति पाप के सर्वस्व विनाश एवं भारत कि विजय को लेकर सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में छोटी काशी सीतामऊ के महावीर चौक वैद्यनाथ मंदिर स्थित हनुमान जी के सामने भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर महा आरती की और भारत कि सैन्य शक्ति मजबूत और विजय दिलाने कि प्रार्थना की। इस अवसर पर धर्म प्रेमी जन नागरिक एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवान उपस्थित रहे।
================
आपातकालीन स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क करें
पुलिस कंट्रोल रूम 24×7 घंटे चालू रहेगा

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के क्रियान्वय के संबंध बैठक संपन्न
मंदसौर 10 मई 25/ आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, कर्नल श्री ज्योति प्रकाश, इंडियन एयर डिफेंस, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान निर्देश दिए की, सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखे तथा देश के विरूद्ध भड़काउ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरंत कानूनी कार्यवाही करें, जिससे कि प्रदेश में माहौल खराब न हो। इस हेतु भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
आम नागरिक किसी भी तरह की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें। व्हाट्सएप ग्रुपों में फेक खबर, भड़काऊ पोस्ट डालने पर ग्रुप एडमिन इसके लिए जिम्मेदार होंगे। ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी होगी कि तत्काल ऐसी पोस्ट को ग्रुप से डिलीट करवाए।
आपातकालीन स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07422220500, 07422242424, 7049101039 24×7 घंटे चालू रहेगा। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 7049101039 पर भी कोई सूचना या जानकारी, हो तो भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे, आपत्तिजनक खबरों का प्रसार हो रहा है तो पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत जानकारी या सूचना भेजे।
आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत समस्त अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां, उपकरण उपलब्ध रहें। डाक्टर मय स्टाफ उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे। स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जानकारी रखें। सूची बनाएं। सेवानिवृत डॉ की सूची बनाएं। बर्न वार्ड टेंपरेरी स्तर पर सभी अनुभाग में बनाएं। अग्निशमन सेवाओं को सकिय रखा जाए। इस हेतु उपकरणों की जांच इत्यादि कर ली जाए।
जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए की, जिले में पर्याप्त खादय सामग्री, पेट्रोल- डीजल, घरेलू गैस इत्यादि उपलब्ध रहें। लोग खादय सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भण्डारण नहीं करें। जिले के पेट्रोल पंप की सूची, पेट्रोल भंडार ग्रह की सूची उपलब्ध कराए।
लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करे कि पेयजल की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहे। वर्तमान में पानी सप्लाई की क्या व्यवस्थाएं हैं। संसाधनों की जानकारी साझा करें।
पुलिस विभाग संवेदनशील स्थलों की सूची को अद्यतन करें। जिसमें अस्पताल, पावर प्लांट, तेल एवं गैस के डिपो, धार्मिक स्थल, भारत सरकार के संस्थान की जानकारी अद्यतन कर रखी जाए।
लोक निर्माण विभाग सडकें, पुलों की देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित करें। संचार सेवाओं को सुचारू बनाया जाए। इस हेतु दूरसंचार कंपनियों के साथ समन्वय करें । उर्जा विभाग विद्युत प्रदाय की निरंतर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सब स्टेशनों की जानकारी संधारित करें।
थाना प्रभारी शस्त्र लाइसेंस की सूची अपडेट करें। शस्त्र को वेरीफाई भी करें। निरंतर पुलिसिंग को बढ़ाया जाए। होटल, धर्मशाला की लगातार चेकिंग करें। नियमों के विरुद्ध होटल संचालित होने पर 188 के तहत कार्यवाही करें। अति आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। ऐसे क्षेत्र को चिन्हित भी करें। एसडीएम स्तर पर क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाएं। ग्राम स्तर पर वोलेंटियर की सूची बनाएं।
================
विद्युत कंपनियों के पेंशनरों की महंगाई राहत में वृद्धि के आदेश जारी
मन्दसौर 10 मई 2025/ मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए पुनरीक्षित महंगाई राहत (डीए) के आदेश मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। अब पेंशनरों को 6वें वेतनमान में 7 प्रतिशत तथा 7वें वेतनमान के अनुसार 3 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री अतुल जोशी ने बताया कि यह आदेश मध्यप्रदेश शासन के ज्ञाप क्रमांक एफ 9-2/2025/नियम/चार दिनांक 08.05.2025 के अनुसार जारी किया गया है, जो 01 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।
आदेश के अनुसार, सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों, जिनमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी एवं पेंशनरों/परिवार पेंशनरों के साथ मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल से दिनांक 01.06.2005 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों भी शामिल है, को 6वें वेतनमान के अनुसार 239 प्रतिशत की जगह 246 प्रतिशत एवं 7वें वेतनमान के अनुसार 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी।
यह आदेश 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी लागू होगा। महंगाई राहत की गणना पेंशन के उस मूल अंश पर की जाएगी जो समर्पण (कम्यूटेशन) से पूर्व निर्धारित की गई थी।
=====================
अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विभागों के कार्य भी समानांतर रूप से जारी रहें
जिलों को दी गई भारत सरकार के निर्देशों की जानकारी
मंदसौर 10 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत शुक्रवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक कर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर गहन चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। शुक्रवार प्रात: भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा कर निर्देश दिए थे। प्रदेश के मैदानी अधिकारियों के साथ शाम को हुई बैठक में विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा की। बैठक में भारत सरकार से प्राप्त विस्तृत दिशा-निर्देशों की जानकारी से जिलों को अवगत करवाया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। अधिकारी मैदान में दिखें। जनप्रतिनिधियों को भी विश्वास में लिया जाए और आवश्यक जनसहयोग प्राप्त किया जाए। आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में भी वॉलिंटियर्स का आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रिटायर्ड फौजियों सहित सामाजिक कार्यों से जुड़े वॉलिंटियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अपराधियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाए। घटना घटित होने के पूर्व आवश्यक सावधानी बरती जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि नागरिकों के लिए आवश्यक सेवाएं भी समानांतर रूप से प्रदान करने का कार्य होता रहे।
समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के अलावा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष कार्य करेंगे। सभी नियंत्रण कक्ष वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप संचालित होंगे। फायर ब्रिगेड सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली की सप्लाई, पेयजल व्यवस्था नियमित रूप से बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी जिलों में की जाएगी मॉक ड्रिल, भ्रामक कंटेंट पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक कंटेंट भेजने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वरिष्ठ अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे। सभी जिलों में इमरजेंसी सेवाएं सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के संबंध में भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन का कार्य होगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि आवश्यक सायरन की व्यवस्था भी जिलों में रहेगी। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप नागरिकों को सुरक्षा के लिए सजग किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार वॉलिंटियर्स एवं नागरिकों को प्रशिक्षित करने का कार्य भी किया जाएगा। जिलों में मॉक ड्रिल भी समय-समय पर होगी और रात्रि गश्त पुलिस की ओर से निरंतर होगी।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री संजय दुबे, होमगार्ड महानिदेशक श्री अरविंद कुमार, एडीजी इंटेलीजेंस श्री ए. साई मनोहर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l
================
आयुष विभाग ने समस्त आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं को आपातकालीन स्थिति के लिए, तैयार रहने के लिए जारी किए निर्देश
मंदसौर 10 मई 25/केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में, प्रदेश के आयुष विभाग ने समस्त आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
उप संचालक आयुष डॉ. राजीव मिश्र ने बताया कि प्रदेश की समस्त आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील रहने को निर्देशित किया गया है। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि समस्त आयुष चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं सहायक कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें और वर्तमान स्थिति में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। डॉ. मिश्र ने बताया कि एम्बुलेंस, उपलब्धतानुसार मोबाइल चिकित्सा इकाई एवं अन्य आपातकालीन वाहन, आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों सहित तत्पर अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं। औषधियों की उपलब्धता की सतत् समीक्षा करने एवं आवश्यकता पड़ने पर संचालनालय को तत्काल अवगत कराने को कहा गया हैं।
डॉ. मिश्र ने बताया कि समस्त आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक चिकित्सीय उपकरण, स्ट्रेचर, रिएजेन्ट, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक प्रणाली की 24X7 उपलब्धता और चिकित्सालयों में शैय्या की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सालयों में उपलब्धता अनुसार ऑपरेशन थियेटर के संचालन के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, पैथालॉजी लैब का उपलब्धतानुसार संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में जहां ब्लड बैंक उपलब्ध हैं, वहां आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिला आयुष कार्यालय अधीनस्थ एवं आयुष महाविद्यालय अधीनस्थ आयुष मानव संसाधन एवं पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी आयुष चिकित्सालयों एवं शिक्षण चिकित्सालयों का इस संबंध में संवेदीकरण करने को कहा गया है। साइबर सुरक्षा के संबंध में संबंधित स्टॉफ को संवेदनशील रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है। अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं/स्वयं सेवकों की पहचान तथा प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं/प्रमुख सामुदायिक संगठन (CBOs) के साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया है, विशेष रूप से उन संस्थाओ से जिनके सदस्य प्रथम प्रत्युरकर्ता के रूप में प्रशिक्षित (already trained as first responders) हैं। समस्त आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में, उक्त निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
=============
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 10 मई 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
=============
सेवा संवेदना और समर्पण की मिसाल : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा उप जेल में पंखों की सौगात
