मनासानीमच

बड़कुआ में शिक्षक श्री रामावत व बिलोदिया के साथ कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजन किया 

*~~~~~~~~~~~~~~~~~ *————

कुकड़ेश्वर। महागढ़ संकुल केंद्र अंतर्गत शा मा वि विद्यालय बड़कुआ में आज कक्षा आठवीं व के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजा अर्चना करते हुए एवं श्री मुकेश जी सुतार द्वारा कृष्ण की बांसुरी की मधुर आवाज के साथ शुरू किया जिसमे आज के मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, नंदकिशोर राठौर ,पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल, प्रकाश राठौड़ वकील , श्री सुरेश पाटीदार,श्री मुकेश गुप्ता जन शिक्षक ,श्री मोहनलाल पंवार प्रधानाध्यापक, शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्रीमती माया बैरागी एवं सभी अतिथियों के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बच्चों को अपने उद्वोधन में बताया गया कि कठोर मेहनत सच्ची लगन से पढ़ाई करने से ही सुन्दर सपने की कल्पना की जा सकती है अतः मेरा आपसे सन्देश है कि आप अपनी पढ़ाई पूरी लगन से करे साथ ही गुरुजनों परिवारजनों का सम्मान करना चाहिए जिससे उनका आशीर्वाद हमे मिलता रहे एक ही राशि के दो शिक्षकों का विदाई समारोह रामावत जी सर एवं रामगोपाल बिलोदीया जी सर एवं श्रीमती कृष्णा रामावत तीनों शिक्षकों का विदाई समारोह संपन्न हुआ।श्री पटेल ने कहा रामगोपाल बिलोदीया 13 महीने से विद्यालय में बच्चों के बीच में जो स्नेह प्यार सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त की मान प्रतिष्ठा प्राप्त की है वह सराहनीय होने पर सभी ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने विदाई समारोह में सम्मान किया।

श्री रामावत ने कहा कि 20 वर्ष में छोटे-छोटे पौधों को लगाकर बड़े वृक्ष कर दिए बढ़कुआं विद्यालय के सभी स्टाफ के लोगों ने एवं ग्राम वासियों ने जो मुझे सम्मान दिया मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा

कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला प्रधान शैलेंद्र जोशी ने बच्चों को बताया कि आप हमेशा अपने आदर्शों के साथ पढ़ाई करे जीवन में हमेशा शारीरिक मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहना जरूरी है क्योंकि जहा तन अच्छा तो मन अच्छा और मन अच्छा तो निश्चित रूप से पढ़ाई रूपी धन की कल्पना की जा सकती है विद्याधन बाटने से बढ़ता है और छुपाने से घटता है अतः जितना भी ज्ञान हमारे पास है हमें दूसरो को बाटना चाहिए साथ ही हमारे परिवार गांव में जो भी अनपढ़ लोग हैं उनको हमे अपने ज्ञान से पढ़ना लिखना चाहिए ताकि आगामी समय में वो भी पढ़ाई की मुख्य धारा में शामिल हो सके ,साथ ही विद्यालय में कार्यरत श्री धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया,श्री उमाशंकर धनगर, श्री पवन धनगर, श्रीमती ज्योति तरता, श्रीमती माया धनगर ने पूरे लगन एवं मेहनत से कार्य किया है जिसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा ।इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए अनेक नगद पुरस्कार की घोषणा भी हुई ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के हाथो सभी बच्चो को पुरूस्कार वितरण किया गया माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया पूरा कार्यक्रम विद्यालय परिवार के सिसोदिया  एवं श्रीमती धनगर का विद्यालय परिवार के सभी साथियों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही सभी का भोजन प्रसादी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेंद्र जोशी ने किया गया तथा आभार सिसोदिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}