अभा पोरवाल युवा संगठन आज मनाएगा पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस, अधिक से अधिक युवा करें सहभागिता – प्रदेशाध्यक्ष श्री काला

अभा पोरवाल युवा संगठन आज मनाएगा पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस, अधिक से अधिक युवा करें सहभागिता – प्रदेशाध्यक्ष श्री काला
आलोट – अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा 11 मई को पूरे प्रदेश में सेवा दिवस के साथ स्थापन दिवस मनाया जाएगा । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को युवा संगठन का 23 वाँ स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। जिसमें रतलाम में वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाएगा, मातृशक्ति का सम्मान किया जाएगा, ताल में गोविंद गौशाला में गौ भोज्य करवाया जाएगा, मंदसौर में रक्तदान शिविर, उज्जैन, महिदपुर, जावरा, शामगढ़, सुवासरा, सहित कई स्थानों पर गौ भोज्य एवं पौधारोपण के कार्य किए जाएंगे। वहीं आलोट नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद परीक्षण, खून, पेशाब की जांच सहित कई परीक्षण विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा पोरवाल समाज धर्मशाला स्टेशन रोड पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही आयुष्मान कार्ड के वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी समाज बंधुओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। युवा संगठन ने समाज बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पधार कर शिविर का लाभ लेवे।