नीमचमध्यप्रदेश
श्री नरसिंह जयंती बड़े हर्षउल्लास के साथ बनाई जाएगी

श्री नरसिंह मंदिर मनासा पर श्री नरसिंह जयंती के पावन पर्व पर सायंकाल 7:30 बजे संध्या बेला में श्री नरसिंह भगवान एवं मनासा नरेश श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की जाएगी एवं महाप्रसाद का भोग लगेगा
श्री नरसिंह मंदिर मनासा के पुजारी भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय पंडित मृदुल कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष श्री नरसिंह जयंती के पावन पर्व पर दिनांक 11 मई 2025 रविवार को श्री नरसिंह मंदिर मनासा पर श्री नरसिंह जयंती उत्सव मनाया जाएगा। प्रातः काल श्री नरसिंह भगवान का दिव्य अभिषेक होगा एवं दिव्य श्रृंगार किया जाएगा श्याम 7:30 बजे संध्या बेला में विशेष महा आरती होगी एवं महाप्रसाद का भोग लगेगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा। नगर के बद्री विशाल मंदिर के पुजारी जुगनू उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष श्री नरसिंह भगवान की लीला का मंचन बद्री विशाल मंदिर पर किया जाता है भगवान नरसिंह का प्राकट्य उत्सव होने के बाद बद्री विशाल मंदिर पर भी भगवान की आरती की जाती है उसके बाद नगर की जनता नगर के श्री नरसिंह मंदिर पर नरसिंह भगवान के दर्शन करने के लिए जाती है वहां नरसिंह भगवान की महा आरती एवं महाप्रसाद वितरण होता है इस उत्सव में लगभग 7 से 10000 की संख्या में नागरिक गण माताएं एवं बहने दर्शन लाभ लेते हैं भागवयाचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय द्वारा लीला मंचन के पूर्व भगवान नरसिंह के मुखौटे को अभिमंत्रित किया जाता है एवं जैसे ही यह पात्र को लगाया जाता है दिव्य लीला प्रारंभ हो जाती है ।विशाल जन समुदाय इस लीला को देखते हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी प्रकार से की जाती है मंदिर की सीढ़िया से सीधा प्रसारण दिखाई देता है अंचल के सभी भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है।