समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 10 मई 2025 शनिवार

///////////////////////////////////
दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल बचाओ का संदेश

जल प्रहरी एवं गंगा अवतरण अभियान के संयोजक जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) के मार्गदर्शन में यह अभियान निरंतर गतिशील है। विकासखंड समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा ने बताया कि पिपलौदा विकासखंड की नवांकुर संस्थाएं जल संरक्षण को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में ग्राम बड़ायला माताजी में नवांकुर संस्था शेरपुर ग्राम उत्थान समिति द्वारा प्रभावशाली दीवार लेखन किया गया। सेक्टर परामर्शदाता श्री जगदीश बैरागी द्वारा बताया गया कि जल संकट एक गंभीर समस्या है, यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में स्थिति और भयावह हो सकती है।
सेक्टर समन्वयक श्री गणपत जाधव ने कहा कि अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हर गांव जल संरक्षण में आत्मनिर्भर बने इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जल संगोष्ठियों का आयोजन, जल स्रोतों की सफाई एवं नदी-तालाबों की स्वच्छता जैसे कार्य किए जा रहे हैं जिसमें ग्राम विकासप्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी निरन्तर बनी हुई है।
===============
ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय मे कूल्हे का सफल ऑपरेशन
आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला
रतलाम 9 मई 2025। सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस. सागर ने बताया कि शेर बानो पति अशफाक उम्र 65 वर्ष निवासी हाट की चौकी रतलाम की घर मे गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। गरीब परिवार से होने के कारण महंगा इलाज करवाने में असक्षम थी। उन्हें 2 मई को जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर लाया गया था जहाँ प्राथमिक जाँच एवं एक्स-रे करवाकर डॉक्टर्स ने बताया कि कूल्हे की हड्डी टूट गयी है, ऑपरेशन करके कूल्हे का गोला बदलना पड़ेगा।
मरीज को खून की कमी एवं उम्र अधिक होने के कारण जोखिम भरा ऑपरेशन था लेकिन जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत निनामा, डॉ. अभिनव जैन एवं डॉ. ऐश्वर्या महाजन की टीम ने सफल ऑपरेशन किया जिसमें निश्चचेतना विशेषज्ञ डॉ. महेश मौर्य का भी सराहनीय योगदान रहा। सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल वार्ड ओ टी स्टॉफ एवं सभी डॉक्टर्स की बहुत सराहना की एवं आयुष्मान योजना मे निःशुल्क इलाज एवं सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम का धन्यवाद दिया।
================
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
रतलाम 9 मई 2025। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में 10 मई को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री नीरज पवैया ने बताया कि उक्त लोक अदालत में लंबित समझौता योग्य सिविल, आपराधिक, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, बैंक के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, सम्पत्ति कर, जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु खण्डपीठें जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर पृथक-पृथक से गठित की गई है।
===============
नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उच्चस्तरीय बैठक में दिए अहम निर्देश
रतलाम 9 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताज़ा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की लिए प्रेरित और सूचित करें। केंद्रीय और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की चहुंओर सुरक्षा पर अत्यंत विशेष ध्यान दिया जाये। आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत कर लें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की अद्यतन सुरक्षा व्यवस्थाओं, नागरिक सुविधाओं की स्थिति और विभागीय समन्वय की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि किन्हीं भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला अवकाश पर न जाये।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, डीजी होमगार्ड श्री अरविंद कुमार, एडीजी गुप्तवार्ता श्री ए. साईं मनोहर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
==============