मंदसौरमंदसौर जिला
लायन्स क्लब ने बीपीएल चौराहे पर चलाया स्वच्छता अभियान

मंदसौर। देश के मुखिया, विकास की सोच रखने वाले, ऊर्जावान प्रधान मंत्री के आव्हान पर महात्मा गांधी को सच्ची श्रध्दांजलि देने हेतु स्वच्छता के लिए सेवा ,श्रमदान एक अक्टूबर को प्रातःकाल करे उसके परिपालन मे लायन्स क्लब मन्दसौर ने बी पी एल चौराहे पर ,सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष लायन्स क्लब मन्दसौर के साथियो ने झाड़ू लगाकर प्रधान मंत्री के निदे॔श का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान को मूर्त रुप दिया।इस अवसर पर क्षैत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ,लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसेन ने अपने विचार रखकर महात्मा गांधी को याद करते हुए आदरांजलि दी ।
इस अवसर पर लायन डॉ. के सी श्रीमाल ,लायन रत्नेश कुदार, लायन संजय पोरवाल के अलावा शहर के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।काय॔क्रम का आभार लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने माना ।


