सीतामऊ अभिनंदन क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में “आतिथ्य” सगठनों व जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सहभागिता की गई



सीतामऊ- अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा महोत्सव कार्यक्रम में, सीतामऊ श्रीराम विद्यालय मैदान पर अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सोमवार व मंगलवार दिनाक 25,26 दिसम्बर को मुख्य आतिथ्य,नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला,उपाध्यक्ष सुमित रावत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी गणेश वर्मा,विधायक प्रतिनिधि द्वय दिलीपसिंह लोगनी पुरनदास बैरागी,मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, सांसद प्रतिनिधि दीपक राठौर,खेड़ा सरपंच अनिल पाटीदार,तीतरोद सरपंच नवीन पंड्या,पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा, योग शिक्षक हीरालाल परमार,सरपंच प्रतिनिधि रिंकूसिंह धाराखेड़ी,भाजपा मंडल महामंत्री द्वय जितेंद बामनिया जितेंदसिंह तोमर,प्राचार्य राजीव त्रिपाठी, नरेंद जैन गुरुकृपा,संपादक लक्ष्मीनारायण मादलिया,उड़ान विद्यालय संचालक महेश गुप्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी,गोकुल पागानी, प्रशांत चतुर्वेदी, संजय चौहान,सचिन जैन,सूरज चौहान,मोनू पुरोहित, स्पोर्ट्स टीचर द्वय नरेंद सिसोदिया,आदित्य सेठिया,जनप्रतिनिधियो, विभिन्न सगठनों पदाधिकारीयो सीतामऊ समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ मंडल पदाधिकारीगन, आतिथ्य में एवं वरिष्ठजनों सीतामऊ नगर नागरिकगण, खेलप्रेमी, खेल खिलाड़ियों की उपस्थिति में भव्य क्रिकेट महोत्सव का तीसरा व चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ,
अभिनंदन क्रिकेट क्लब अध्यक्ष विवेक सोनगरा द्वारा जानकारी दी गई है कि टूर्नामेंट में,सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए,राजनगर,खेड़ा, बिशनिया,बिग इलेवन जिसमे राजनगर क्रिकेट टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया मंगलवार को मन्ना इलेवन,सुपर इलेवन, सीतामऊ इलेवन, साखतली टीमो के बीच मुकाबले खेले गए जिसमे सीतामऊ ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, एवं बुधवार 27 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद सीतामऊ, जनपद पंचायत इलेवन, जनसेवा मित्र इलेवन, मंडल इलेवन, विकासखण्ड इलेवन, क्रिकेट टीमो के बीच मैत्रिक मुकाबले खेले जाएंगे,व पत्रकार इलेवन, शिक्षा विभाग,पुलिस लाइन व अन्य विभागों टीमो के मध्य भी मैच आने वाले दिनों में खेले जाएंगे,सीतामऊ श्रीराम विद्यायल खेल मैदान पर सेकड़ो की संख्या में दर्शकों द्वारा टूर्नामेंट मैचों का आनंद लिया जा रहा है एवं विभिन्न इनामों पुरुस्कार खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाडीयो को पुरुस्कार दिये जा रहे है,आप सभी खेल आयोजन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।