मंदसौर जिलासीतामऊ
भारत कि सैन्य शक्ति मजबूत और पाकिस्तान पर विजय को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ

============
भारत कि सैन्य शक्ति मजबूत और पाकिस्तान पर विजय को लेकर किया हनुमान चालीसा पाठ
सीतामऊ। विगत दिनों पाकिस्तान द्वारा अपनी आसुरी शक्ति दिखाते हुए निहत्थे यात्री सेनानीयों को मारने का महा पाप किया।इसी पाकिस्तान कि आसुरी शक्ति पाप के सर्वस्व विनाश और भारत कि विजय कि कामनाओं को लेकर देश के नागरिकों द्वारा हवन पूजा पाठ कर अपने अपने इष्ट भगवान से प्रार्थना कि जा रही है।आसुरी शक्ति पाप के सर्वस्व विनाश एवं भारत कि विजय को लेकर सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में छोटी काशी सीतामऊ के महावीर चौक वैद्यनाथ मंदिर स्थित हनुमान जी के सामने भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर महा आरती की और भारत कि सैन्य शक्ति मजबूत और विजय दिलाने कि प्रार्थना की। इस अवसर पर धर्म प्रेमी जन नागरिक एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवान उपस्थित रहे।



