पूर्व प्रधान व सांसद प्रतिनिधि चौ. नागेंद्र सिंह का निधन, कैंसर से हारे जंग

पूर्व प्रधान व सांसद प्रतिनिधि चौ. नागेंद्र सिंह का निधन, कैंसर से हारे जंग
गोरखपुर पीपीगंज हियुवा के पूर्व न्याय पंचायत प्रभारी, पूर्व प्रधान व सांसद प्रतिनिधि चौ. नागेंद्र सिंह का शुक्रवार को कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया। वह पिछले दो वर्षों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। गुरुवार को रूटीन चेकअप के लिए लखनऊ गए थे, जहां अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।नागेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए उनके जरहद स्थित आवास एवं मखनहां घाट पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों में विजय शंकर यादव (सदस्य, पूर्वांचल विकास बोर्ड), संजय सिंह (ब्लॉक प्रमुख), पूर्व सभासद कमलेश वर्मा, प्रधान रमाशंकर यादव, सत्यम शर्मा, पूर्व चेयरमैन गंगा जायसवाल, अजय गिरी, दिनेश भारती, दिलीप कुमार, कृष्ण पाल रावत, दुर्गेश ठठेरा, सुरेश वरुण, शशिभूषण पासवान, प्रदीप कुमार, संजय रावत, श्रावण वर्मा सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।