नीमच

घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन10 को भादवामाता मे

30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे, तुलसी विवाह भी होगा

घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 को भादवामाता मे

30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे, तुलसी विवाह भी होगा

पालसोड़ा -मालवा मेवाड़ घाणावार तेली समाज का 19वा आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन आज नीमच जिले से लगभग 18 किलोमीटर दूर महामाया भादवामाता ब्राह्मण समाज धर्मशाला में में होने जा रहा है। विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मदनलाल पंचोली मोरवन, घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन विवाह योग्य होने वाले वर –वधू तीस जोड़े का पंजीयन हो गया है प्रत्येक वर-वधु से ग्यारह हजार रूपये राशि ली जायेगी। विवाह समिति के अध्यक्ष मदनलाल पंचोली मोरवन बताया कि समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के हजारों स्वाति बंधु अपनी सहभागिता करेंगे, जिसमें वर-वधू को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ परिणय – सूत्र में बांधा जायेगा व समिति द्वारा भादवामाता में घाणावार तेली समाज विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा पलंग बिस्तर सेट, 21 नग बर्तन, मंगलसूत्र सोने, पोषक वर – वधु की आदि उपहार स्वरूप दिया जायेगा व तुलसी विवाह के आयोजन लिए बारात राधाकृष्ण मंदिर तेलनखेड़ी से सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रात: 8 बजे आवेगी। गणपति स्थापना प्रातः 7:00 बजे, पंजीकृत वर – वधु आगमन 8: बजे, अतिथियों का सम्मान 11 बजे, तोरण कार्यक्रम 12: 15 बजे, बिदाई 3:30 बजे होगी। उक्त जानकारी सामुहिक विवाह सम्मेलन के मीडिया प्रमुख दीपक राठौर (गुंदारिया )पालसोड़ा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}