नीमचमध्यप्रदेश

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच का सरल विवाह आयोजन संपन्न

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच का सरल विवाह आयोजन संपन्न

नीमच, स्थानीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित सरल विवाह आयोजन कई कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ,
परिषद परिवार ने जहां बिंदोरी में शामिल हो वर पक्ष के साथ अपनत्व की भावना साझा की वहीं वधू पक्ष की और से बारात का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से किया,
आशीर्वाद समारोह में वर पक्ष वधू पक्ष के साथ ही विवेकानंद शाखा परिवार ने शुभाशीष एवं शुभकामनाओ सहित कई भेट वर वधू को प्रदान की ,,
संगीत कार्यक्रम में परिषद परिवार ने सनातन संस्कृति की झलकियां बन्ना बन्नी गीतों के साथ ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
परिषद परिवार द्वारा बेटी को उपहार में घर गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भेंट की गई ।सनातन संस्कृति से सात फेरे के पश्चात विदाई गीत के संग बिटिया को विदा किया।
संपूर्ण कार्यक्रम में परिषद परिवार के अध्यक्ष मनीष कालानी सचिव गौरव गट्टानी कोषाध्यक्ष अभय नलवाया के साथ पूर्व अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय कोष प्रमुख कन्हैया सिंहल महिला प्रमुख श्रीमती मीना मानावत, सेवा प्रमुख अजीत रंगनेकर, विकास बोहरा प्रदीप ओसवाल विनय मारू वीरेंद्र जायसवाल प्रवीण अरोंदेकर हरीश पोरवाल, मितेश गट्टानी, सुनील दानगढ़, परिषद परिवार के और भी सदस्य एवं मातृशक्तियो ने सहभागिता दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}