झालावाड़डग

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का डी आर एम में किया निरीक्षण

चौमहला /झालावाड़

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का डी आर एम में किया निरीक्षण

संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी

कोटा रेल मंडल के डीआरएम अनिल कालरा ने शुक्रवार को चौमहला स्टेशन पर अमृत भारत योजना में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया ,सभी कार्यों को उन्होंने बारीकी से देखा।इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो ने उनसे भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया। व्यापार संघ द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग पर उन्होंने बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान व्यापार संघ व प्रतिनिधि मंडल ने कस्बे में बन रहे अंडर पास का निर्माण कार्य अधूरा होने से लोगो को हो रही समस्या से अवगत कराया ,व्यापार संघ के आग्रह पर उन्होंने अंडरपास का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा। नागरिकों ने चौमहला कोटा ,कोटा नागदा ट्रेन के शौचालय व ट्रेन में गंदगी की शिकायत की इस पर उन्होंने इस मामले को सम्बंधित अधिकारियों से दिखवाने का आश्वासन दिया,

इसी दौरान फ्री जेल सेवा समिति ने उनसे मुलाकात स्टेशन पर स्थाई प्याऊ उपलब्ध कराने की मांग की उन्होंने नियमानुसार प्याऊ बनवाने की बात कही प्याऊ निर्माण का व्यय फ्री जल समिति द्वारा वहन किया जाएगा, सामाजिक कार्यकर्ता गुलजार एच जिनवाला ने फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः शुरू करने,हिसार कोटा ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने की मांग की।

इस अवसर पर व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी,आदित्य कटारिया,वासुदेव विश्वकर्मा ,गुलजार एच जिनवाला,पंकज गुप्ता,बृजमोहन पंजाबी,ओम प्रकाश निगम, पत्रकार रमेश मोदी,संजय जैन ,मुकेश शर्मा ,पंकज गुप्ता ,पंकज डोसी, समरथ भंडारी,बाबूलाल मीणा सहित कई व्यापारी नागरिक मौजूद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}