लव जिहाद’ रोकने कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे सरकार : सुश्री संगीता शर्मा

महिला सुरक्षा हेतु विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग
पुलिस कमिश्नर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
भोपाल। प्रदेश में बढ़ रहे “लव जिहाद” जैसे गंभीर सामाजिक विषय में प्रदेश सरकार से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व सदस्य मप्र राज्य महिला आयोग (राज्यमंत्री दर्जा ) सुश्री संगीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सुबह 11 बजे भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी को एक ज्ञापन सौंपा। सुश्री शर्मा के प्रतिनिधि मंडल में प्रदीप अहिरवार, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, अवनीश बुंदेला प्रदेश प्रवक्ता, आनंद जाट प्रदेश प्रवक्ता, श्री अजीत सिंह भदोरिया, श्रीमती आरती सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, आशीष राय, राहुल बबेले सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
पुलिस कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने लेख किया है कि विगत कुछ समय से भोपाल जिले एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में ‘लव जिहाद’ के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। कई घटनाओं में यह सामने आया है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम और पहचान का उपयोग कर हिंदू बहन-बेटियों को धोखे से प्रेम-जाल में फंसा रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और महिला-सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। हमने पूर्व में भी प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया था और उचित कार्यवाही की मांग की थी, परंतु अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे समाज में आक्रोश और असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ रही है। सुश्री शर्मा ने कहा कि इन मामलों में न केवल छल और धोखे की भावना पाई जाती है, बल्कि पीड़ित युवतियों को मानसिक, सामाजिक और शारीरिक यातना भी दी जाती रही है।यह स्थिति समाज में भय का वातावरण उत्पन्न कर रही है और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो रही है।
यह हैं सरकार से कांग्रेस की प्रमुख मांगें
पुलिस कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने उल्लेख किया है कि ऐसे सभी मामलों की तत्काल जांच कर असली दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। युवतियों को जागरूक करने हेतु स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों में जन जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाया जाए। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर पहचान छुपाने वाले असामाजिक तत्वों पर सायबर सेल द्वारा निगरानी बढ़ाई जाए।
‘लव जिहाद’ के मामलों को रोकने हेतु एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए, जो ऐसे मामलों पर सतत निगरानी रखे । पीड़ित परिवारों को उचित सुरक्षा एवं परामर्श सेवा उपलब्ध कराई जाए। महिला सुरक्षा के लिए जिले में विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, जिससे पीड़िताएं सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकें और उन्हें तुरंत सहायता मिल सके।
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध किया है कि उक्त गंभीर सामाजिक समस्या की ओर तत्काल ध्यान देकर प्रभावी कदम उठाए जाएं, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर विश्वास कायम हो सके।