
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ मा विद्यालय ताल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी अनुराधा पाटीदार ने 98% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम तथा जिले की प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान पर लेखराज मांदलिया ने 93.02% अंकों एवं तृतीय स्थान पर हर्षवर्धन पांचाल ने 93% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पांचवी तथा कक्षा आठवीं में भी विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सोनी, प्रबंधक राजेश परमार, सदस्य ईश्वर लाल पाटीदार, विनोद धानगढ़ प्राचार्य दुर्गा शंकर सांवरिया ने अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का भी सम्मान करके शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राम सिंह परिहार एवं आभार शिक्षिका श्रीमती कांता बैरागी ने व्यक्त किया।