मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 मई 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////////////

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब की सफाई की गई, अभियान का किया व्यापक प्रचार

रतलाम 08 मई 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय एवं ब्लॉक समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था आदर्श ग्राम विकास समिति सेक्टर सकरावदा द्वारा सैलाना के ग्राम कपासिया में तालाब की सफाई की जाकर अभियान का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सकरावदा की सरपंच श्रीमती चंपाबाई शांतिलाल मईड़ा, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

======================

विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया

वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित

रतलाम 08 मई 2025/ विरियाखेडी स्थित वृद्धाश्रम में रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस पर रेडक्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर आर्ची हरित तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने हेनरी ड्यूनाट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। रेडक्रास दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है।

8 मई 1828 को सर हेनरी ड्यूनाट का जन्म हुआ था। रेडक्रास दिवस के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नशामुक्ति जागरुकता अभियान, जनजागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता, सिकल सेल, टीबी उन्मूलन, निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों की सेवा के साथ-साथ प्राथमिक उपचार जैसे जनहितैषी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

डा. सी.पी. राठौर के निर्देशन में 18 वृद्धजनों की सीबीसी, एलएफटी, शुगर, लीवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, थायरायड प्रोफाइल, लीपीड प्रोफाइल आदि की जांच के लिए ब्लड सेम्पल लिए गए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ड़ा. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया गया, जिसमें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली एवं वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं एवं पारिवारिक विषयो पर चर्चा की गई।

=================

कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे, सभी किसानों का किया जाए गेंहू उपार्जित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा

रतलाम 8 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गेंहू उपर्जान के लिए कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे और बुकिंग वाले सभी किसानों का गेंहू उपार्जित किया जाए। किसानों को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उपार्जन केंद्रों पर किसी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक 8 लाख 87 लाख से हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 76.60 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित हुआ है। किसानों को 5 मई तक 16 हजार 472 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 81 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जन लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। यह प्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को अन्नदाताओं पर गर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रबी उपार्जन अंतर्गत गेहूं उपार्जन की समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2025-26 में 34 लाख 93 हजार एकड़ रकबे में हुए गेंहू उपार्जन के लिए 15 लाख 44 हजार किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया। प्रदेश में 3 हजार 620 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए। स्लॉट बुकिंग से शेष किसानों की बुकिंग के लिए पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन किसानों से गेंहू का उपार्जन 9 मई तक किया जाएगा।

===============

लोकमाता देवी अहिल्याबाई का त्रिशताब्दी समारोह आयोजित किया गया

रतलाम 8 मई 2025। जिला योजना अधिकारी एवं अग्रणी बैंक कार्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई का त्रिशताब्दी समारोह 8 मई को न्यू कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था में देवी अहिल्याबाई के योगदान के अंतर्गत वर्तमान शहर के अर्थव्यवस्था सुधार और व्यापार प्रोत्साहन में योगदान तथा इसमें स्थानीय व्यापारियों, बैंकर्स का सहयोग, कर प्रणाली और व्यापार प्रोत्साहन विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रोफेसर अर्थशास्त्री डॉक्टर वी. शास्त्री ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था एवं व्यापार प्रोत्साहन में उनके योगदान पर बताया गया। उनके पूरे शासन काल में एक भी युद्ध नहीं हुआ तथा उनकी न्याय प्रणाली, कर्तव्य परायण, धर्म परायण एवं कार्य कुशलता बहुत उत्तम थी। उन्होंने वर्तमान कर प्रणाली में सुधार के भी अनेक सुझाव प्रस्तुत किये। श्री रत्नेश सेठिया द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर बेरोजगारी दूर करने पर विस्तृत चर्चा की।

सीए श्री मयंक सोलंकी द्वारा वर्तमान कर प्रणाली, वित्तीय प्रणाली, निवेश प्रणाली, भ्रष्टाचार, व्यय प्राथमिकता, धार्मिक कार्य, जनहित हेतु कार्य, सैन्य प्रणाली एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सुझाव दिए। जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार ने बताया कि वर्तमान न्याय प्रणाली को सरल बनाया जाना चाहिए तथा किसी भी कार्य की सफलता आपकी मूल भावना एवं नियत पर निर्भर है। सफलता हेतु आत्मनिर्भर बनना एवं उपलब्ध संसाधनो का अहम रोल होता है।

आरसेटी निदेशक श्री दिलीप सेठिया ने सुझाव दिया कि युवाओं को सफल होने हेतु जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा बैंकों द्वारा भी अर्थव्यवस्था में सुधार एवं व्यापार प्रोत्साहन हेतु पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एम.एल. मीणा ने भी बैंकर्स के सहयोग, वर्तमान कर प्रणाली और व्यापार प्रोत्साहन तथा उद्योग निर्माण पर अनेक सुझाव प्रस्तुत किये एवं आभार व्यक्त किया। समारोह में विभिन्न स्थानीय व्यापारिक संगठन, बैंकर्स तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

==============

आईटीआई आलोट में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 8 मई 2025। शासकीय आईटीआई आलोट में सत्र 2025-26 हेत विभिन्न व्यवसाय विद्युतकार 20 सीट, फीटर 20 सीट, वेल्डर 40 सीट, कोपा 48 सीट, सर्वेयर 24 सीट एवं डीजल मैकेनिकट 24 सीट प्रवेश हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन 1 मई से प्रारम्भ हो चुके हैं। प्राचार्य श्री दिलीप पराते ने बताया कि म.प्र. राज्य एवं राज्य से बाहर के आवेदकों के द्वारा पोर्टल पर आवेदन हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। इच्छित संस्थाओं द्वारा व्यवसायों के प्राथमिक क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं के प्राथमिक क्रम में त्रुटि सुधार (चाईस लाक करने के पूर्व तक) किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शासकीय आईटीआई आलोट हेल्प डेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।

===============

जल जीवन मिशन

ग्राम गंगाखेडी में अब हर घर को मिल रहा है नल से जल

रतलाम 8 मई 2025। जिले की ग्राम पंचायत सनावदा के ग्राम गंगाखेडी में जल जीवन मिशन की योजना के पूर्व पानी को लेकर गांव की महिलाओं को काफी जद्दोजहद करना पड़ती थी इसमें काफी समय व्यर्थ हो जाता था महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था। सर पर जल रखकर लाने की वजह से सिर दर्द व चक्कर आने की समस्या आम थी।

जल जीवन मिशन अंतर्गत पीएचई विभाग रतलाम द्वारा 29 लाख रूपए की नल जल योजना का क्रियान्वयन गंगाखेडी में किया गया। योजना में 30 हजार लीटर का संपवेल बनाया गया पूरे ग्राम में 2.5 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाकर एवं स्टैंड पोस्ट बनाकर शत प्रतिशत घरों को व स्कूल, आंगनबाड़ी, गांव के धार्मिक स्थान को भी नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया। 474 की जनसंख्या वाले ग्राम में 108 नल कनेक्शन किए गए है। नल जल योजना से पूर्व गांव में पानी लाने के लिए ग्राम वासियों को काफी संघर्ष व समय व्यर्थ करना पड़ता था किंतु अब ग्राम में पानी को लेकर बहुत आराम हो गया है। जल जीवन मिशन की नल जल योजना बनने से ग्राम गंगाखेड़ी के लोगों की आर्थिक समृद्धि एवं स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है।

गांव की कमला बाई ने बताया की विगत एक वर्ष से जब से नल जल योजना बनी है हमें बहुत आराम हो गया है प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे घर पर नल से पानी आ जाता है। पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि योजना को नियमित रूप से चलाने का कार्य ग्राम के नल चालक श्याम भाबर पूर्ण जवाबदारी के साथ करते हैं। विभाग समय समय पर ग्राम मे योजना संचालन संधारण हेतु जलकर राशि समय पर जमा करने एवं अन्य जागरूक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जल जीवन मिशन की नल जल योजना से ग्राम में खुशी का माहौल है एवं सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

=============

सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

समाज में आ रहा सकारात्मक बदलाव प्रशंसनीय

मुख्यमंत्री मकरोनिया में 1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुए वर्चुअली शामिल

रतलाम 8 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजाखेड़ी बजरिया (मकरोनिया) में सम्पन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का एक ही मंडप में विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब सामूहिक विवाह समाज द्वारा प्रसन्नतापूर्वक सहजता से अपनाए जा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि हमारे समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। यह बेहद प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैवाहिक आयोजनों से वर-वधू दोनों ही पक्षों का आर्थिक बोझ कम हो जाता है और इससे सामाजिक एकता को भी बल मिलता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी से आत्मीय अपील की कि हम सब इसी प्रगतिशील सोच को अपनाएं और समाज में सद्भाव, सहयोग एवं सादगी को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब तक लाखों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। यह योजना जरुरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान की तरह है। उन्होंने वर-वधू से कहा कि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ें। हमारी सरकार सबके रोजगार और सबके हितों की चिंता कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए श्री हितानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम स्थल से उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इससे समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज ही सभी जोड़ों के खाते में योजना में कुल 6 करोड़ 37 लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। सम्मेलन के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इस सामूहिक सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है।

कार्यक्रम स्थल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक सागर श्री शैलेंद्र जैन, विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, विधायक बंडा श्री वीरेंद्र लंबरदार, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित थे।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}